ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : टिकट मिलने पर शोभारानी कुशवाहा बोलीं- नफरत छोड़कर मैंने भाईचारे में विश्वास किया

धौलपुर से टिकट मिलने के बाद शोभारानी कुशवाहा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि नफरत को छोड़कर भाईचारे और विकास में विश्वास किया है.

Shobha Rani Kushwaha got ticket from Dholpur
शोभा रानी कुशवाहा को मिला धौलपुर से टिकट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 27, 2023, 3:40 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी शोभारानी कुशवाहा

धौलपुर. कांग्रेस की तीसरी सूची में धौलपुर से विधायक शोभारानी कुशवाहा को पार्टी ने मैदान में उतारा है. शोभारानी को टिकट मिलने के बाद समर्थक शुक्रवार को आवास पर पहुंचे और बधाई दी. इस दौरान शोभा रानी कुशवाहा ने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि नफरत को छोड़कर भाईचारे और विकास में विश्वास किया है.

शोभा रानी कुशवाहा ने झुंझुनू में हुई प्रियंका गांधी की सभा में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थीं. शोभा रानी कुशवाहा को टिकट मिलने के बाद उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. विधायक के आवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने शोभा रानी कुशवाहा को बधाई दी. इस मौके पर शोभा रानी ने कांग्रेस के केंद्रीय और राज्य स्तरीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने नफरत को छोड़कर भाईचारे और विकास में विश्वास किया है. शोभा रानी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गरीब जनता के हितेषी हैं. समाज के सभी वर्ग के लोग मुख्यमंत्री की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. धौलपुर के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने करोड़ों का बजट दिया था. ऐसे में जनता कांग्रेस के साथ रहने का मन बना चुकी है.

पढ़ें : ED Raid on Congress leaders : कांग्रेस का हल्लाबोल, आज कोर कमेटी की बैठक के बाद ED कार्यालय का करेंगे घेराव

जीजा-साली का होगा रोचक मुकाबला : धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2018 के चुनाव की तरह इस बार भी जीजा-साली का रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा. भाजपा से डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा और कांग्रेस से उनकी साली शोभा रानी कुशवाहा है. दोनों एक-दूसरे के राजनीतिक तौर पर धुर विरोधी माने जाते हैं. वर्ष 2018 के चुनाव में भी दोनों आमने-सामने हुए थे, लेकिन उस समय शोभा रानी कुशवाहा भाजपा से और डॉ शिवचरण कुशवाहा कांग्रेस से चुनाव लड़े थे. 2023 के चुनाव में फिर से दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खड़े दिखाई देंगे.

बीएसपी ने चुनाव किया त्रिकोणीय : जीजा-साली की टक्कर के बीच बीएसपी ने चुनाव को त्रिकोणीय कर दिया है. कांग्रेस से शोभा रानी कुशवाहा और भाजपा से डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा के साथ बहुजन समाज पार्टी से पूर्व सभापति रितेश शर्मा भी चुनावी समर में उतर चुके हैं. बीएसपी प्रत्याशी ने चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प बना दिया है. त्रिकोणीय मुकाबला होने की वजह से हार-जीत का मार्जिन भी काफी कम अंतर से देखने को मिल सकता है. फिलहाल धौलपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव काफी रोचक मोड़ पर पहुंच गया है.

कांग्रेस प्रत्याशी शोभारानी कुशवाहा

धौलपुर. कांग्रेस की तीसरी सूची में धौलपुर से विधायक शोभारानी कुशवाहा को पार्टी ने मैदान में उतारा है. शोभारानी को टिकट मिलने के बाद समर्थक शुक्रवार को आवास पर पहुंचे और बधाई दी. इस दौरान शोभा रानी कुशवाहा ने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि नफरत को छोड़कर भाईचारे और विकास में विश्वास किया है.

शोभा रानी कुशवाहा ने झुंझुनू में हुई प्रियंका गांधी की सभा में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थीं. शोभा रानी कुशवाहा को टिकट मिलने के बाद उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. विधायक के आवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने शोभा रानी कुशवाहा को बधाई दी. इस मौके पर शोभा रानी ने कांग्रेस के केंद्रीय और राज्य स्तरीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने नफरत को छोड़कर भाईचारे और विकास में विश्वास किया है. शोभा रानी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गरीब जनता के हितेषी हैं. समाज के सभी वर्ग के लोग मुख्यमंत्री की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. धौलपुर के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने करोड़ों का बजट दिया था. ऐसे में जनता कांग्रेस के साथ रहने का मन बना चुकी है.

पढ़ें : ED Raid on Congress leaders : कांग्रेस का हल्लाबोल, आज कोर कमेटी की बैठक के बाद ED कार्यालय का करेंगे घेराव

जीजा-साली का होगा रोचक मुकाबला : धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2018 के चुनाव की तरह इस बार भी जीजा-साली का रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा. भाजपा से डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा और कांग्रेस से उनकी साली शोभा रानी कुशवाहा है. दोनों एक-दूसरे के राजनीतिक तौर पर धुर विरोधी माने जाते हैं. वर्ष 2018 के चुनाव में भी दोनों आमने-सामने हुए थे, लेकिन उस समय शोभा रानी कुशवाहा भाजपा से और डॉ शिवचरण कुशवाहा कांग्रेस से चुनाव लड़े थे. 2023 के चुनाव में फिर से दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खड़े दिखाई देंगे.

बीएसपी ने चुनाव किया त्रिकोणीय : जीजा-साली की टक्कर के बीच बीएसपी ने चुनाव को त्रिकोणीय कर दिया है. कांग्रेस से शोभा रानी कुशवाहा और भाजपा से डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा के साथ बहुजन समाज पार्टी से पूर्व सभापति रितेश शर्मा भी चुनावी समर में उतर चुके हैं. बीएसपी प्रत्याशी ने चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प बना दिया है. त्रिकोणीय मुकाबला होने की वजह से हार-जीत का मार्जिन भी काफी कम अंतर से देखने को मिल सकता है. फिलहाल धौलपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव काफी रोचक मोड़ पर पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.