ETV Bharat / state

गिर्राज सिंह मलिंगा को मिली राजपूत समाज की माफी, राजाखेड़ा बैठक में निंदा प्रस्ताव का किया खंडन

author img

By

Published : May 21, 2023, 6:45 AM IST

Updated : May 21, 2023, 8:56 AM IST

महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर हुई सभा में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा के खिलाफ हमला करने से राजपूत समाज के कुछ लोगों ने विरोध जताया था. परंतु शनिवार को समाज के लोगों ने निंदा प्रस्ताव का खंडन किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
राजाखेड़ा बैठक में राजपूत समाज के निंदा प्रस्ताव का किया खंडन

धौलपुर. 9 मई को राजाखेड़ा इलाके के गांव नागर में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर हुई सभा में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा द्वारा राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा के खिलाफ बोले जाने से राजपूत समाज के कुछ लोगों ने विरोध जताया था. राजपूत समाज के कुछ लोगों ने राजनीति विरोधियों के इशारे पर निंदा प्रस्ताव भी पारित किया था. शनिवार को राजपूत समाज के लोगों ने राजाखेड़ा में बैठक कर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ लाए गए निंदा प्रस्ताव का खंडन किया है. राजपूत समाज के लोगों ने गिर्राज सिंह मलिंगा को समाज का नेता मानते हुए उन्हें समर्थन देने की बात कही है.

यह है मामला : 9 मई 2023 को महाराणा जयंती के अवसर पर राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव नागर में राजपूत समाज की विशाल सभा का आयोजन किया गया था. बैठक में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को बतौर मुख्य अतिथि बनाया गया था. सभा को संबोधित करते हुए गिर्राज सिंह मलिंगा ने राजाखेड़ा के वर्तमान विधायक रोहित बोहरा एवं उनके पिता एवं पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह पर जोरदार जुबानी हमला किया था. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने अपने संबोधन में राजपूत समाज के लोगों को एकजुट होकर विधायक रोहित बोहरा को हराने की अपील की थी. सार्वजनिक मंच से मलिंगा के बयान के बाद जिले में सियासी भूचाल आ गया था.

मलिंगा के बयान के बाद राजपूत समाज के कुछ लोगों ने उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया था. निंदा प्रस्ताव में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को राजाखेड़ा के राजपूत समाज का विरोधी मानते हुए पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह एवं उनके पुत्र विधायक रोहित बोहरा को समाज का हितेषी माना था. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ लाए गए निंदा प्रस्ताव को राजपूत समाज के लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इसके बाद विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने राजपूत समाज को अपना स्पष्टीकरण भी दिया. सफाई में गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि वो समाज के साथ कंधे से कंधा मिला कर साथ रहे हैं. लेकिन राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा एवं उनके पिता प्रद्युम्न सिंह फूट डालकर राजपूत समाज में राजनीति कर रहे हैं.

पढ़ें बूंदी में चिकित्सक को हनीट्रैप में फंसाकर 6.5 लाख हड़पे, पुलिस ने दंपती को किया गिरफ्तार

राजाखेड़ा राजपूत समाज बोला, मलिंगा राजपूत समाज का नेता, कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं साथ : राजाखेड़ा राजपूत समाज की बैठक शनिवार को राजपूत उत्थान समिति के अध्यक्ष हरि सिंह के निवास पर हुई. बैठक में राजपूत समाज के कद्दावर लोगों ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ लाए गए निंदा प्रस्ताव का जोरदारी से खंडन किया है. उन्होंने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव को राजनैतिक साजिश बताया है. राजपूत समाज के कुछ लोग स्वार्थ एवं लालच के कारण ऐसा कर रहे हैं. राजपूत समाज ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को राजपूत समाज का सच्चा हितैषी नेता मानते हुए कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहने की बात कही है.

राजाखेड़ा बैठक में राजपूत समाज के निंदा प्रस्ताव का किया खंडन

धौलपुर. 9 मई को राजाखेड़ा इलाके के गांव नागर में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर हुई सभा में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा द्वारा राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा के खिलाफ बोले जाने से राजपूत समाज के कुछ लोगों ने विरोध जताया था. राजपूत समाज के कुछ लोगों ने राजनीति विरोधियों के इशारे पर निंदा प्रस्ताव भी पारित किया था. शनिवार को राजपूत समाज के लोगों ने राजाखेड़ा में बैठक कर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ लाए गए निंदा प्रस्ताव का खंडन किया है. राजपूत समाज के लोगों ने गिर्राज सिंह मलिंगा को समाज का नेता मानते हुए उन्हें समर्थन देने की बात कही है.

यह है मामला : 9 मई 2023 को महाराणा जयंती के अवसर पर राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव नागर में राजपूत समाज की विशाल सभा का आयोजन किया गया था. बैठक में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को बतौर मुख्य अतिथि बनाया गया था. सभा को संबोधित करते हुए गिर्राज सिंह मलिंगा ने राजाखेड़ा के वर्तमान विधायक रोहित बोहरा एवं उनके पिता एवं पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह पर जोरदार जुबानी हमला किया था. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने अपने संबोधन में राजपूत समाज के लोगों को एकजुट होकर विधायक रोहित बोहरा को हराने की अपील की थी. सार्वजनिक मंच से मलिंगा के बयान के बाद जिले में सियासी भूचाल आ गया था.

मलिंगा के बयान के बाद राजपूत समाज के कुछ लोगों ने उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया था. निंदा प्रस्ताव में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को राजाखेड़ा के राजपूत समाज का विरोधी मानते हुए पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह एवं उनके पुत्र विधायक रोहित बोहरा को समाज का हितेषी माना था. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ लाए गए निंदा प्रस्ताव को राजपूत समाज के लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इसके बाद विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने राजपूत समाज को अपना स्पष्टीकरण भी दिया. सफाई में गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि वो समाज के साथ कंधे से कंधा मिला कर साथ रहे हैं. लेकिन राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा एवं उनके पिता प्रद्युम्न सिंह फूट डालकर राजपूत समाज में राजनीति कर रहे हैं.

पढ़ें बूंदी में चिकित्सक को हनीट्रैप में फंसाकर 6.5 लाख हड़पे, पुलिस ने दंपती को किया गिरफ्तार

राजाखेड़ा राजपूत समाज बोला, मलिंगा राजपूत समाज का नेता, कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं साथ : राजाखेड़ा राजपूत समाज की बैठक शनिवार को राजपूत उत्थान समिति के अध्यक्ष हरि सिंह के निवास पर हुई. बैठक में राजपूत समाज के कद्दावर लोगों ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ लाए गए निंदा प्रस्ताव का जोरदारी से खंडन किया है. उन्होंने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव को राजनैतिक साजिश बताया है. राजपूत समाज के कुछ लोग स्वार्थ एवं लालच के कारण ऐसा कर रहे हैं. राजपूत समाज ने विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को राजपूत समाज का सच्चा हितैषी नेता मानते हुए कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहने की बात कही है.

Last Updated : May 21, 2023, 8:56 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.