धौलपुर. राजस्थान और उत्तर प्रदेश सीमा पर राजस्थान के कैथरी बॉर्डर पर गुरुवार की सुबह 4 बजे नाकाबंदी के दौरान बजरी माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसमें गोली लगने से एक आरएसी का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात को अंजाम देकर बजरी माफिया बेखौफ उत्तर प्रदेश की तरफ फरार हो गए. घटना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
जिले में बजरी, बंदूक, बागी और बदमाशों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, जिला पुलिस लगातार कार्यवाही कर अपराधियों को सलाखों के पीछे गई रही है लेकिन सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी पर अंकुश लगाना पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. बजरी माफियाओं की ओर से लगातार पुलिस जाप्ते पर हमला किया जाता रहा है. अल सुबह फिर से बजरी माफियाओं ने एनएच 123 पर राजस्थान उत्तर-प्रदेश सीमा के कैथरी बोर्डर पर नाकाबंदी चेक पोस्ट पर तैनात आरएसी के जवान को गोली मार दी. जांघ में गोली लगने से आरएसी का जवान भोली राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बजरी माफियाओं का काफिला फायरिंग करते हुए बेखौफ उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की तरफ फरार हो गया. घटना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. घायल आरएसी के जवान को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.
एसपी जिला अस्पताल जवान से मिलने पहुंचे
मामले की खबर सुनकर एसपी केसर सिंह शेखावत भारी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए. घायल आरएसी के जवान की कुशल क्षेम लेकर हालातों का जायजा लिया. आरएसी के जवान का जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है. एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया राजस्थान उत्तर प्रदेश की सीमा पर अपराध नियंत्रण के लिए चेक पोस्ट है. बुधवार की सुबह चंबल बजरी का परिवहन करते हुए कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉली उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहे थे.
यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़: बाइक पर डोडा चूरा की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति गिरफ्तार
बजरी माफियाओं में से एक ट्रैक्टर ट्रॉली वाले ने आरएसी की टीम पर फायरिंग कर दी. घायल जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. उधर बजरी माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. पुलिस पर हमला करने वाले बजरी माफियाओं को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.