ETV Bharat / state

धौलपुरः रबी की फसल पर पड़ा पाला, सरसों-आलू को भी नुकसान...किसानों की मुसीबत बढ़ी

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 2:22 PM IST

धौलपुर में कड़ाके की सर्दी और पाले से रबी की फसल खराब होने लगी है. सरसों और आलू के फसल में शुरुआत में नुकसान की संभावना दिखाई दे रही है. पिछले 3 दिनों से जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी और पाले ने आमजन के साथ किसानों को झकझोर दिया है.

धौलपुर की खबर, dhaulpur news
पाले से रबी की फसल खराब होने लगी

धौलपुर. जिले में पिछले 3 दिन से लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी और पाले से रबी की फसल सहम गई है. सरसों और आलू के फसल में शुरुआत में नुकसान की संभावना दिखाई दे रही है. हालांकि गेहूं की फसल में सर्दी काफी लाभकारी मानी जा रही है.

पाले से रबी की फसल खराब होने लगी

किसान खेतों पर कड़ाके की सर्दी में मेहनत कर सर्दी और पाले से फसल को बचाने की जुगत में लगा हुआ है. उधर कृषि विभाग के इंतजाम नाकाफी साबित होते दिख रहे हैं. फसल बचाव के उपाय बताने में संबंधित विभाग नाकाम साबित हो रहा है. अगर इसी तरह सर्दी का सितम और फसल पर पाला पड़ता रहा तो किसानों के लिए मुसीबत बड़ी खड़ी हो सकती है.

पढ़ेंः घनश्याम तिवाड़ी के बाद अब इस वरिष्ठ नेता की होगी भाजपा में घर वापसी, निकलेगा पलाड़ा दंपती का तोड़

पिछले 3 दिनों से जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी और पाले ने आमजन के साथ किसानों को झकझोर दिया है. आमजन की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है. सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में कैद करने के लिए मजबूर कर दिया है. पिछले 3 दिन से जिले में लगातार पाला पड़ रहा है. जिससे रबी फसल में नुकसान की संभावना दिखाई दे रही है. शुरुआती तौर पर सरसों और आलू की फसल पाली से भारी प्रभावित हुई है.

धौलपुर की खबर, dhaulpur news
सरसों की फसल को भी हो रहा नुकसान

हालांकि नुकसान अभी ज्यादा नहीं देखा जा रहा है, लेकिन कड़ाके की सर्दी और पाले का सितम इसी तरह से जारी रहा तो सरसों और आलू दोनों फसलों में भारी नुकसान हो सकता है. उधर गेहूं और मटर फसल के लिए सर्दी उपयोगी मानी जा रही है. रबी की चारों फसलों का मौसम के मुताबिक अलग-अलग मिजाज रहता है. सरसों और आलू मैं पालें से नुकसान होता है. किसानों ने बताया पिछले 3 दिनों से सर्द हवाओं के साथ पाला पड़ रहा है.

पढ़ेंः जयपुर में मिश्रित धातु से बने मांझे पर पाबंदी, खरीदने और बेचने पर होगी कार्रवाई... हर साल होते हैं हादसे

आंशिक तौर पर आलू और सरसों की फसल में नुकसान देखा जा रहा है. किसान खेतों पर आग लगाकर धुआं कर फसल को तापमान देने की कोशिश कर रहा है. 15 से 20 फीसदी तक आलू और सरसों की फसल में नुकसान की संभावना दिखाई दे रही है.

धौलपुर की खबर, dhaulpur news
किसानों की मुसीबत बढ़ी

किसानों ने बताया कृषि विभाग उनको फसल बचाने के उपाय सुझाने में नाकाम साबित रहा है. मौजूदा वक्त में सर्दी का सीजन चल रहा है. कड़ाके की सर्दी में दिन रात एक कर किसान फसल को बचाने की जुगत में लगा हुआ है. किसानों ने शुरुआत में महंगे खाद बीज डालकर रबी फसल को मुकाम तक पहुंचाया था. फसल बुवाई से लेकर अब तक फसल का सफर काफी अच्छा रहा है. फसल का पौधा काफी अच्छा अंकुरित होकर खेतों में लहराने लगा है. लेकिन सर्दी के सितम ने फसल को सहमा दिया है.

धौलपुर की खबर, dhaulpur news
पाले की चपेट में फसल

पढ़ेंः जयपुर : होटल के कमरे में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा....पुलिस ने करोड़ों के सट्टे का हिसाब किताब पकड़ा, 3 गिरफ्तार

किसानों का कहना है. असर इसी तरह से कड़ाके की सर्दी और पाले का असर जारी रहा तो फसल को बचाना किसानों के लिए बड़ी चुनौती होगा. फिलहाल 3 दिन से लगातार पड़ रहे पाले ने किसानों को चिंता में खड़ा कर दिया है. किसान दिन रात एक कर खेतों पर फसल को बचाने की जद्दोजहद कर रहा है.

धौलपुर. जिले में पिछले 3 दिन से लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी और पाले से रबी की फसल सहम गई है. सरसों और आलू के फसल में शुरुआत में नुकसान की संभावना दिखाई दे रही है. हालांकि गेहूं की फसल में सर्दी काफी लाभकारी मानी जा रही है.

पाले से रबी की फसल खराब होने लगी

किसान खेतों पर कड़ाके की सर्दी में मेहनत कर सर्दी और पाले से फसल को बचाने की जुगत में लगा हुआ है. उधर कृषि विभाग के इंतजाम नाकाफी साबित होते दिख रहे हैं. फसल बचाव के उपाय बताने में संबंधित विभाग नाकाम साबित हो रहा है. अगर इसी तरह सर्दी का सितम और फसल पर पाला पड़ता रहा तो किसानों के लिए मुसीबत बड़ी खड़ी हो सकती है.

पढ़ेंः घनश्याम तिवाड़ी के बाद अब इस वरिष्ठ नेता की होगी भाजपा में घर वापसी, निकलेगा पलाड़ा दंपती का तोड़

पिछले 3 दिनों से जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी और पाले ने आमजन के साथ किसानों को झकझोर दिया है. आमजन की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है. सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में कैद करने के लिए मजबूर कर दिया है. पिछले 3 दिन से जिले में लगातार पाला पड़ रहा है. जिससे रबी फसल में नुकसान की संभावना दिखाई दे रही है. शुरुआती तौर पर सरसों और आलू की फसल पाली से भारी प्रभावित हुई है.

धौलपुर की खबर, dhaulpur news
सरसों की फसल को भी हो रहा नुकसान

हालांकि नुकसान अभी ज्यादा नहीं देखा जा रहा है, लेकिन कड़ाके की सर्दी और पाले का सितम इसी तरह से जारी रहा तो सरसों और आलू दोनों फसलों में भारी नुकसान हो सकता है. उधर गेहूं और मटर फसल के लिए सर्दी उपयोगी मानी जा रही है. रबी की चारों फसलों का मौसम के मुताबिक अलग-अलग मिजाज रहता है. सरसों और आलू मैं पालें से नुकसान होता है. किसानों ने बताया पिछले 3 दिनों से सर्द हवाओं के साथ पाला पड़ रहा है.

पढ़ेंः जयपुर में मिश्रित धातु से बने मांझे पर पाबंदी, खरीदने और बेचने पर होगी कार्रवाई... हर साल होते हैं हादसे

आंशिक तौर पर आलू और सरसों की फसल में नुकसान देखा जा रहा है. किसान खेतों पर आग लगाकर धुआं कर फसल को तापमान देने की कोशिश कर रहा है. 15 से 20 फीसदी तक आलू और सरसों की फसल में नुकसान की संभावना दिखाई दे रही है.

धौलपुर की खबर, dhaulpur news
किसानों की मुसीबत बढ़ी

किसानों ने बताया कृषि विभाग उनको फसल बचाने के उपाय सुझाने में नाकाम साबित रहा है. मौजूदा वक्त में सर्दी का सीजन चल रहा है. कड़ाके की सर्दी में दिन रात एक कर किसान फसल को बचाने की जुगत में लगा हुआ है. किसानों ने शुरुआत में महंगे खाद बीज डालकर रबी फसल को मुकाम तक पहुंचाया था. फसल बुवाई से लेकर अब तक फसल का सफर काफी अच्छा रहा है. फसल का पौधा काफी अच्छा अंकुरित होकर खेतों में लहराने लगा है. लेकिन सर्दी के सितम ने फसल को सहमा दिया है.

धौलपुर की खबर, dhaulpur news
पाले की चपेट में फसल

पढ़ेंः जयपुर : होटल के कमरे में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा....पुलिस ने करोड़ों के सट्टे का हिसाब किताब पकड़ा, 3 गिरफ्तार

किसानों का कहना है. असर इसी तरह से कड़ाके की सर्दी और पाले का असर जारी रहा तो फसल को बचाना किसानों के लिए बड़ी चुनौती होगा. फिलहाल 3 दिन से लगातार पड़ रहे पाले ने किसानों को चिंता में खड़ा कर दिया है. किसान दिन रात एक कर खेतों पर फसल को बचाने की जद्दोजहद कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.