धौलपुर. शहर में पानी की प्यास से परेशान महिलाओं ने जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव कर एक घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया और अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. अधिकारियों ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.
धौलपुर शहर के कसाई पाड़ा मोहल्ले की एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने पानी के समस्या से परेशान होकर जलदाय विभाग के दफ्तर का घेराव कर दिया. महिलाओं ने बर्तनों को साथ लेकर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जलदाय विभाग के ऑफिस में घुसकर अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई. पानी की समस्या के समाधान को लेकर जब प्रदर्शन उग्र होता पाया गया तो अधिकारियों ने जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया.
कसाई पाड़ा मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मोहल्लेवासियों के लिए पानी की समस्या पिछले पांच माह से नासूर बन गई है. जलदाय विभाग द्वारा सुबह शाम महज आधा घंटे तक पानी की सप्लाई दी जाती है. आधा घंटे के पानी सप्लाई दी जाती है, उसमें भी पानी का प्रेसर भी बहुत कम रहता है, जिससे दैनिक आबश्यकता की पूर्ती भी नहीं हो रही है.
महिलाओं ने बताया कि पहले भी इस मामले को लेकर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. इसलिए अब उन्हे आंदोलन की राह पकड़नी पड़ सकती है. महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द समस्या का हल नहीं निकाला तो घेराव कर आंदोलन किया जाएगा.