ETV Bharat / state

Water Logging in Dholpur : लोगों ने धौलपुर-करौली हाईवे किया जाम, प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

धौलपुर में जल भराव से परेशान होकर लोगों ने हाईवे जाम कर दिया. जाम लगने से हाईवे पर वाहनों की दोनों तरफ लंबी-लंबी कतारे लग गईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने समस्या का समाधान का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया.

Protest against Water Logging
परेशान लोगों ने धौलपुर-करौली हाईवे किया जाम
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2023, 7:05 PM IST

धौलपुर. विगत तीन दिन से हो रही बारिश से धौलपुर शहर तर बतर हो गया है. छीतरिया ताल लबालब होने से पानी की निकासी बाड़ी सड़क मार्ग से होते हुए सैंपऊ रोड पर हो रही है. इसके चलते आधा दर्जन से अधिक कॉलोनी में जल भराव की समस्या पैदा हो गई है. इससे परेशान कॉलोनी के लोगों ने रविवार को धौलपुर-करौली हाईवे जगदीश तिराये के पास जाम कर दिया. जाम लगने से हाईवे पर वाहनों की दोनों तरफ लंबी-लंबी कतारें लग गई. कॉलोनी वासियों ने नगर परिषद और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया.

धौलपुर-करौली हाईवे पर जाम : कॉलोनी वासियों ने बताया विगत 3 दिन से शहर में हो रही बारिश से जल भराव की समस्या बन गई है. अयोध्या कुंज, जगदंबा कॉलोनी, दारा सिंह नगर, आनंद नगर, हुंडवाल नगर आदि कॉलोनियों में पानी भर रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने दावा किया कि नगर परिषद और जिला प्रशासन को भी अवगत करा दिया है, लेकिन इस समस्या पर कोई गंभीर नहीं है. रविवार शाम को कॉलोनी वासियों का आक्रोश फूट गया और धौलपुर-करौली हाईवे पर जगदीश तिराये पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया.

पढे़ं. Jawai Dam :लगातार बारिश से लबालब हुआ जवाई बांध, दो गेट खुले, अब राजस्थान के इन 3 जिलों को होगा फायदा

प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए : जाम लगने से हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. कॉलोनी के लोगों ने नगर परिषद और जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना पाकर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान कॉलोनी वासियों के विरोध का सामना पुलिस को भी करना पड़ा. करीब आधे घंटे की समझाइश के बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया. कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया जल भराव की समस्या से ग्रामीणों ने जाम लगाया था. कॉलोनी वासियों को समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन देकर जाम को खुलवा दिया है.

धौलपुर. विगत तीन दिन से हो रही बारिश से धौलपुर शहर तर बतर हो गया है. छीतरिया ताल लबालब होने से पानी की निकासी बाड़ी सड़क मार्ग से होते हुए सैंपऊ रोड पर हो रही है. इसके चलते आधा दर्जन से अधिक कॉलोनी में जल भराव की समस्या पैदा हो गई है. इससे परेशान कॉलोनी के लोगों ने रविवार को धौलपुर-करौली हाईवे जगदीश तिराये के पास जाम कर दिया. जाम लगने से हाईवे पर वाहनों की दोनों तरफ लंबी-लंबी कतारें लग गई. कॉलोनी वासियों ने नगर परिषद और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया.

धौलपुर-करौली हाईवे पर जाम : कॉलोनी वासियों ने बताया विगत 3 दिन से शहर में हो रही बारिश से जल भराव की समस्या बन गई है. अयोध्या कुंज, जगदंबा कॉलोनी, दारा सिंह नगर, आनंद नगर, हुंडवाल नगर आदि कॉलोनियों में पानी भर रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने दावा किया कि नगर परिषद और जिला प्रशासन को भी अवगत करा दिया है, लेकिन इस समस्या पर कोई गंभीर नहीं है. रविवार शाम को कॉलोनी वासियों का आक्रोश फूट गया और धौलपुर-करौली हाईवे पर जगदीश तिराये पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया.

पढे़ं. Jawai Dam :लगातार बारिश से लबालब हुआ जवाई बांध, दो गेट खुले, अब राजस्थान के इन 3 जिलों को होगा फायदा

प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए : जाम लगने से हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. कॉलोनी के लोगों ने नगर परिषद और जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना पाकर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान कॉलोनी वासियों के विरोध का सामना पुलिस को भी करना पड़ा. करीब आधे घंटे की समझाइश के बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया. कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया जल भराव की समस्या से ग्रामीणों ने जाम लगाया था. कॉलोनी वासियों को समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन देकर जाम को खुलवा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.