धौलपुर. जिले से गुजरने वाले NH-3 पर मजदूरों के आवागमन का सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. लॉकडाउन के बाद से ही मजदूर अपने-अपने घरों के लिए पलायन कर पैदल-पैदल कई किलोमीटर का सफर तय करते हुए जा रहे हैं. सफर में मजदूरों को रास्ते में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.
ऐसे में इन मजबूर लोगों की मदद के लिए जिले की लुपिन संस्था सामने आई हैं. लाचार मजदूरों की मजबूरी को समझते हुए अब धौलपुर जिले में लुपिन संस्था ऐसे बेबस लोगों को खाने के अलावा अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवा रही है. इसके लिए शहर के वाटर वर्क्स चौराहे पर स्टॉल लगाई.
ये पढ़ें: डूंगरपुर: दो दिन पहले मुंबई से लौटा शख्स कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा हुआ 11
संस्था के प्रभारी सुबोध गुप्ता ने बताया कि संस्था की ओर से पैदल चलकर कई किलोमीटर सफर करने वाले मजदूरों के लिए खाने पीने की चीजों के अलावा चप्पल, सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, पीने के पानी और शरबत का इंतजाम किया. इससे मजदूरों को इस भीषण गर्मी में हो रही परेशानियों से थोड़ी राहत मिलेगी. साथ ही जिले से गुजरने वाले मजदूरों को पेट भर भोजन के अलावा अन्य आवश्यक वस्तुएं भी उपलब्ध हो सके.
ये पढ़ें: टोंक की घटना पर चुप नहीं बैठेगा गुर्जर समाज, कार्रवाई नहीं की तो उतरेंगे सड़कों पर: कालूलाल गुर्जर
संस्था के प्रभारी ने बताया कई किलोमीटर सफर करने के कारण बेबस मजदूर और उनके परिजनों की चप्पल जूतों के अभाव में पैरों में छाले पड़ जाते हैं. ऐसे मजदूरों के लिए संस्था चप्पल और जूते भी वितरित कर रही है. संस्था की ओर से 24 घंटे यह स्टॉल जारी रहेगी और मजदूरों को आवश्यकता की चीजें वितरित करती रहेगी.
बहरहाल संकट की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन के साथ निजी संस्थाएं जरूरतमंदों की मदद के लिए आग आ रही हैं. जिले में निजी संस्थाएं प्रवासी मजदूरों के लिए आगे आई हैं. शहर के निजी संस्थान ने पैदल चलकर लंबा सफर तय कर रहे मजदूरों को राहत पहुंचाने का काम किया.