धौलपुर. दीपावली त्योहार बीतने की ठीक तीसरे दिन यानि मंगलवार को भाई दूज मनाया गया. खास बात ये रही कि कारागार में कैदियों को भी त्योहार मनाने के अवसर प्राप्त हुए. जिला कारगार प्रशासन के सहयोग से जेल में बंद भाइयों को बहनों ने परंपरा के अनुसार माथे पर टीका लगाया और उनके सकुशल घर आने के साथ दीर्घायु की कामना की.
इसके लिए जिला कारागार प्रशासन की ओर से व्यापक व्यवस्था की गई थी. सुबह से ही जेल के बाहर काउंटर लगाकर वेरिफिकेशंन कर बहनों को भाइयों के पास टीका करने के लिए भेजा गया. गौरतरलब है कि संगीन मामलों में जेल में बंद भाइयों को उनकी बहनों ने रोली, चावल और चंदन से माथे पर टीका किया. इस दौरान कई बहनों और भाइयों की आंखों से आंसू छलक पड़े. बहनों ने टीकाकर भाइयों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई और उनके दीर्घायु की भी कामना की.
पढ़ें: स्पेशल रिपोर्टः डूंगरपुर में बढ़ रहा सड़क हादसों का ग्राफ, ढाई साल में 534 की मौत
देर शाम तक टीका कार्यक्रम जारी रहा और जेल परिसर के बाहर बहनों का भारी संख्या में तांता लगा रहा. उधर जेल प्रशासन ने भाई दूज के त्योहार को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए. जेल परिसर के अंदर सिर्फ महिलाओं का ही प्रवेश रखा गया था. साथ ही मिठाइयों और अन्य खाने के सामान की सघन तलाशी ली गई. इसके अलावा सभी बहनों के आधार कार्ड और परिचय पत्र से भाईयों के बल्दियत के मिलान के बाद ही उनको जेल प्रांगण में प्रवेश दिया गया.