धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी रामसागर क्षेत्र में स्थित रामसागर जीएसएस पर विद्युत पोल पर लाइन का कार्य करते समय बिजली कर्मचारी बिजली करंट की चपेट में आकर विद्युत पोल से नीचे गिर गया और घायल हो गया. सूचना पर पहुंची रामसागर चौकी पुलिस ने बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया. वहीं डयूटी पर तैनात चिकित्सकों ने घायल विद्युत कर्मचारी की गंभीर हालत के कारण प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार रामसागर महाराजपुर गांव के पास 33 केवी जीएसएस बना हुआ है, जहां से कई ग्रामीण क्षेत्रों के साथ रामसागर बांध किनारे होटल को बिजली सप्लाई होती है. रामसागर 33 केवी जीएसएस पर तैनात लाइनमैन राजेश पुत्र रामेश्वर मीणा जीएसएस पर खंभे पर चढ़कर लाइन सही कर रहा था. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया. वहीं घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची रामसागर चौकी पुलिस ने घायल बिजली कर्मचारी लाइनमैन राजेश मीणा को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया.
पढ़ें- करौली: पीएम मोदी के जन्मदिन पर मनाया सेवा सप्ताह
रामसागर पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि एक बिजली कर्मचारी रामसागर जीएसएस पर मरम्मत कार्य करने के दौरान बिजली करंट की चपेट में आने से विद्युत पोल से नीचे गिरकर घायल हो गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच घायल राजेश मीणा को बेहोशी की हालत और घायल अवस्था में बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि जहां घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने घायल लाइनमैन को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय, धौलपुर के लिए रेफर कर दिया.