धौलपुर. जिले में 11 दिसंबर 2020 को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को राजकीय पॉलिटेक्निकल कॉलेज से मतदान दलों को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने रवाना किया है. जिले की राजाखेड़ा नगर पालिका में 35 वार्ड, बाड़ी नगर पालिका में 45 वार्ड एवं धौलपुर नगर परिषद में 60 वार्ड में चुनाव कराए जाएंगे. वहीं तीनों निकाय में आठ वार्डों पर निर्विरोध चुनाव होने पर 132 वार्डों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि निकाय चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया जाएगा. पुलिस एवं प्रशासन ने पूर्व में संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर लिया गया है. जिन पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. पोलिंग पार्टियों को विशेष प्रशिक्षण देकर मतदान कराने के लिए रवाना किया है. मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन की पालना कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें- रिश्वत मामला: APO किए गए बारां जिला कलेक्टर का मोबाइल जब्त, PA के पास मिली अकूत संपत्ति
साथ ही सोशल डिस्टेंस एवं मास्क पहने हुए ही मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. जिले के तीनों निकायों में 1 लाख 35 हजार 532 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद करेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया 11 दिसंबर को सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगी. चुनाव संपन्न होने के बाद 13 दिसंबर 2020 को मतगणना संपन्न कराई जाएगी. उन्होंने बताया नगर परिषद धौलपुर, नगर पालिका वार्ड और नगर पालिका राजाखेड़ा में कुल 140 वार्डों के लिए 438 उम्मीदवार मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं.