ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से घरों में रहने की अपील

प्रदेश भर में 10 मई से शुरू हो रहे संपूर्ण लॉकडाउन को देखते हुए जिला पुलिस ने रविवार को जिला मुख्यालय समेत बाड़ी, राजाखेड़ा, सरमथुरा, बसेड़ी, बसई नबाब, सैपऊ मनिया, मांगरोल में फ्लैग मार्च किया. पुलिस ने फ्लैग मार्च कर कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए आमजन से घरों में बंद रहने की अपील की.

flag march in dholpur
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
author img

By

Published : May 9, 2021, 5:52 PM IST

धौलपुर. प्रदेश भर में 10 मई से शुरू हो रहे संपूर्ण लॉकडाउन को देखते हुए जिला पुलिस ने रविवार को जिला मुख्यालय समेत बाड़ी, राजाखेड़ा, सरमथुरा, बसेड़ी, बसई नबाब, सैपऊ मनिया, मांगरोल में फ्लैग मार्च किया. पुलिस ने फ्लैग मार्च कर कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए आमजन से घरों में बंद रहने की अपील की. 10 मई से जिले में आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाएगा. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. एसपी केसर सिंह शेखावत ने सभी सीओ एवं थाना अधिकारियों को संपूर्ण लॉकडाउन की पालना कराने के सख्ती से दिशा निर्देश दिए हैं.

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि संक्रमण का खतरा लगातार फैलता जा रहा है. शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र भी संक्रमण की जद में आ रहे हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर 10 मई से शुरू हो रहे संपूर्ण लॉकडाउन की सख्ती से पालना पुलिस द्वारा कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि रविवार को जिला पुलिस ने धौलपुर समेत जिले के अन्य शहर कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है. संबंधित सीओ एवं थाना अधिकारियों को संपूर्ण लॉकडाउन की पालना कराने के दिशा निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- बाड़ी अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, कोरोना मरीजों को बिना इलाज दिए धौलपुर के लिए किया रेफर

साथ ही बताया कि आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. उत्तर प्रदेश का आगरा बॉर्डर एवं मध्य प्रदेश का मुरैना बॉर्डर पर भारी तादाद में पुलिस बल लगाकर चौकसी रखी जाएगी. संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. लिहाजा वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

एसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बेवजह एवं अकारण घरों से बाहर नहीं निकले. अपना एवं अपने परिवार के भविष्य को देखते हुए घरों में सुरक्षित रहें. आवश्यक काम होने पर बाहर निकले एवं साथ में महत्वपूर्ण काम से संबंधित दस्तावेज रखें. बाहर निकलने पर सामाजिक दूरी निर्धारित रखें. मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें. आमजन एवं समाज के सहयोग से ही संक्रमण की चेन को खत्म किया जा सकता है.

धौलपुर. प्रदेश भर में 10 मई से शुरू हो रहे संपूर्ण लॉकडाउन को देखते हुए जिला पुलिस ने रविवार को जिला मुख्यालय समेत बाड़ी, राजाखेड़ा, सरमथुरा, बसेड़ी, बसई नबाब, सैपऊ मनिया, मांगरोल में फ्लैग मार्च किया. पुलिस ने फ्लैग मार्च कर कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए आमजन से घरों में बंद रहने की अपील की. 10 मई से जिले में आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाएगा. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. एसपी केसर सिंह शेखावत ने सभी सीओ एवं थाना अधिकारियों को संपूर्ण लॉकडाउन की पालना कराने के सख्ती से दिशा निर्देश दिए हैं.

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि संक्रमण का खतरा लगातार फैलता जा रहा है. शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र भी संक्रमण की जद में आ रहे हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर 10 मई से शुरू हो रहे संपूर्ण लॉकडाउन की सख्ती से पालना पुलिस द्वारा कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि रविवार को जिला पुलिस ने धौलपुर समेत जिले के अन्य शहर कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है. संबंधित सीओ एवं थाना अधिकारियों को संपूर्ण लॉकडाउन की पालना कराने के दिशा निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- बाड़ी अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, कोरोना मरीजों को बिना इलाज दिए धौलपुर के लिए किया रेफर

साथ ही बताया कि आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. उत्तर प्रदेश का आगरा बॉर्डर एवं मध्य प्रदेश का मुरैना बॉर्डर पर भारी तादाद में पुलिस बल लगाकर चौकसी रखी जाएगी. संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. लिहाजा वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

एसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बेवजह एवं अकारण घरों से बाहर नहीं निकले. अपना एवं अपने परिवार के भविष्य को देखते हुए घरों में सुरक्षित रहें. आवश्यक काम होने पर बाहर निकले एवं साथ में महत्वपूर्ण काम से संबंधित दस्तावेज रखें. बाहर निकलने पर सामाजिक दूरी निर्धारित रखें. मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें. आमजन एवं समाज के सहयोग से ही संक्रमण की चेन को खत्म किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.