धौलपुर. पंचायत चुनाव 2020 को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले भर में अवैध शराब माफियाओं की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत रविवार को राजाखेड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध देशी शराब के 422 पव्वों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं एक अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहा.
राजाखेड़ा थाने के पुलिस उप निरीक्षक अभिजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव 2020 को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में जिले भर में अवैध शराब के भंडारण और परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वहीं अभियान का सुपरविजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा और पुलिस उपाधीक्षक मनियां वासुदेव सिंह के द्वारा किया जा रहा है.
पढ़े: अजमेर: घर के टैंकर में ही तैरता मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी
जिसके अंतर्गत रविवार थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि उपखण्ड के गांव बाजना में कुछ लोग अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी राजाराम गुर्जर ने पुलिस उपनिरीक्षक अभिजीत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की. पुलिस ने चिन्हित स्थान पर दबिश देकर मौके से करीब 422 अवैध देसी शराब के पव्वों के साथ एक आरोपी नरेंद्र पुत्र छविराम को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अन्य आरोपी कमल पुत्र छविराम मौके से भागने में सफल रहा. जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.