ETV Bharat / state

धौलपुर की राठौर कॉलोनी में कर्फ्यू, तबलीगी जमात से लौटे 12 लोगों को खोज रही पुलिस - राठौर कॉलोनी में कर्फ्यू

दिल्ली मरकज से लौटे मरीज की कोरोना पुष्टि होने पर धौलपुर जिले में हड़कंप मचा हुआ है. राठौर कॉलोनी के एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही बताया जा रहा है कि दिल्ली मरकज से लौटे 12 से ज्यादा लोग धौलपुर में छिपे हुए हैं.

Dholpur News, राठौर कॉलोनी में कर्फ्यू
धौलपुर के राठौर कॉलोनी में कर्फ्यू
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 11:44 AM IST

धौलपुर. जिले की राठौर कॉलोनी में 26 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. दिल्ली मरकज से लौटे इस युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद राठौर कॉलोनी के एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

जिला प्रशासन और पुलिस ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाके के चारों ओर बाड़ाबंदी कर दी है. कॉलोनी के अंदर सभी दुकान और प्रतिष्ठान बंद करा दिए. आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. गलियों में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को खदेड़ा गया. पुलिस को मजबूरी में हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा.

जिला प्रशासन यहां लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव ही उपचार है. लोग घरों में बंद रहे. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन की पालना करें, जिससे देश में विकराल रूप ले रही कोरोना महामारी पर अंकुश लगाया जा सके.

पढ़ें: स्पेशल ग्राउंड रिपोर्ट: प्रशासन के दावों के बीच अब भी भूखे हैं काफी लोग

शुक्रवार से शुरू हुए कर्फ्यू के दौरान हालातों का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी मृदुल कच्छावा पहुंचे. जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल और एसपी मृदुल कच्छावा ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाके का दौरा करने के साथ ही 5 किलोमीटर के दायरे में घोषित किए बफर जोन इलाके का भी दौरा किया.

इस दौरान धौलपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस को दिल्ली मरकज से लौटे लोगों के आने की सूचना मिली. इस सूचना पर दिनभर पुलिस भाग दौड़ रही. बताया जा रहा है कि दिल्ली मरकज से लौटे 12 से ज्यादा लोग धौलपुर में छिपे हुए हैं. जिन्हें जिला प्रशासन और पुलिस लगातार खोज रही है. साथ ही राठौर कॉलोनी में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनों की स्क्रीनिंग की गई है और सैंपल लेकेर उसे जांच के लिए जयपुर भेजा गया है.

धौलपुर. जिले की राठौर कॉलोनी में 26 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. दिल्ली मरकज से लौटे इस युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद राठौर कॉलोनी के एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

जिला प्रशासन और पुलिस ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाके के चारों ओर बाड़ाबंदी कर दी है. कॉलोनी के अंदर सभी दुकान और प्रतिष्ठान बंद करा दिए. आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. गलियों में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को खदेड़ा गया. पुलिस को मजबूरी में हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा.

जिला प्रशासन यहां लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव ही उपचार है. लोग घरों में बंद रहे. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन की पालना करें, जिससे देश में विकराल रूप ले रही कोरोना महामारी पर अंकुश लगाया जा सके.

पढ़ें: स्पेशल ग्राउंड रिपोर्ट: प्रशासन के दावों के बीच अब भी भूखे हैं काफी लोग

शुक्रवार से शुरू हुए कर्फ्यू के दौरान हालातों का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी मृदुल कच्छावा पहुंचे. जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल और एसपी मृदुल कच्छावा ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाके का दौरा करने के साथ ही 5 किलोमीटर के दायरे में घोषित किए बफर जोन इलाके का भी दौरा किया.

इस दौरान धौलपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस को दिल्ली मरकज से लौटे लोगों के आने की सूचना मिली. इस सूचना पर दिनभर पुलिस भाग दौड़ रही. बताया जा रहा है कि दिल्ली मरकज से लौटे 12 से ज्यादा लोग धौलपुर में छिपे हुए हैं. जिन्हें जिला प्रशासन और पुलिस लगातार खोज रही है. साथ ही राठौर कॉलोनी में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनों की स्क्रीनिंग की गई है और सैंपल लेकेर उसे जांच के लिए जयपुर भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.