ETV Bharat / state

Police Big Action in Dholpur : जुए के अड्डे पर मारा छापा, 24 जुआरी 3 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार... - Rajakhera Latest News

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के मनिया थाना क्षेत्र में रविवार को डीएसटी टीम, साइबर सेल और मनिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुए के अड्डे पर छापा (police raid in ladampur village) मारकर 24 जुआरियों को पकड़ा. पुलिस ने आरोपियों से 3,65,155 रुपये और 6 बाइक को जब्त (gamblers arrested in dholpur) किया है.

gamblers arrested in dholpur
धौलपुर में पुलिस ने जुआरियों के अड्डे पर मारा छापा
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 6:00 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). राजस्थान में राजाखेड़ा उपखंड के लाडमपुर गांव के (police raid in ladampur village) खेतों में जुआ खेलते हुए पुलिस ने 24 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3,65,155 रुपये और 6 मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को डीएसटी टीम और साइबर सेल प्रभारी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि लाडमपुर गांव के पास खेतों में अवैध जुआ संचालित हो रहा है.

मिली सूचना की जांच करने के लिए डीएसटी प्रभारी हीरालाल मय साइबर सेल प्रभारी और मनिया थाना प्रभारी ने मय टीम के संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए गए स्थान पर दबिश दी. दबिश के दौरान लाडमपुर गांव के पास खेतों में जुआरियों का गिरोह जुआ खेलते हुए दिखाई दिया. पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर मौके से 24 जुआरियों को पकड़ा है. वहीं, पुलिस ने मौके से 3,65,155 रुपए और 6 मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है.

पकड़े गए जुआरियों में (gamblers arrested in dholpur) रामनिवास पुत्र हेत सिंह निवासी मोहल्ली का पुरा थाना सदर धौलपुर, पवन पुत्र लच्छो निवासी एदलपुर थाना मनिया धौलपुर, भूरी सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी लाडमपुर थाना मनिया धौलपुर, नरेश पुत्र शिव सिंह निवासी राण्डोली थाना मनिया धौलपुर, दीना पुत्र नत्थी सिंह निवासी बर मोहल्ला मनिया धौलपुर, राजू पुत्र ठाकुर दास निवासी नयापुरा मजरा दुबाटी थाना मनिया धौलपुर, मनोज पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी सिरमती बड़ागांव थाना दिमनी जिला मुरैना मध्य प्रदेश, खेम सिंह पुत्र शिवनारायण निवासी ताहरपुर थाना सैया जिला आगरा उत्तर प्रदेश, विजय सिंह पुत्र गंगाराम निवासी चपरौली थाना मनिया धौलपुर, लवकुश पुत्र नत्थीलाल निवासी सौरा थाना सैया जिला आगरा उत्तर प्रदेश, प्रमोद पुत्र अंगद सिंह निवासी जरगा थाना राजाखेड़ा धौलपुर, सिकंदर पुत्र महाराज सिंह निवासी नयागांव थाना मनिया धौलपुर, सत्यनारायण पुत्र सुरेंद्र निवासी सिरमित बड़ागांव थाना दिमनी मुरैना मध्य प्रदेश का नाम शमिल है.

इसके अलावा पुलिस ने जयपाल पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी चपरौली थाना मनिया धौलपुर, प्रेम सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी पुरा उमरारा थाना सैपऊ धौलपुर, अनूप सिंह पुत्र रामखिलाड़ी निवासी सेवला थाना सदर बाजार आगरा उत्तर प्रदेश, नारायण सिंह पुत्र हाकिम सिंह निवासी एदलपुर थाना मनिया धौलपुर, दिनेश पुत्र नत्थीलाल निवासी पद्ममा का नगला थाना सदर बाजार आगरा उत्तर प्रदेश, मेघ सिंह पुत्र रामचरण निवासी मालोनी पवार थाना कोलारी धौलपुर, सुनील कुमार पुत्र माता प्रसाद निवासी नया बास थाना शमशाबाद जिला आगरा उत्तर प्रदेश, रविंद्र पुत्र डालचंद निवासी नगला होतिया थाना सैया जिला आगरा उत्तर प्रदेश,फरेंद्र पुत्र टोकम सिंह निवासी सलेमपुर धनकर थाना निबोरा आगरा उत्तर प्रदेश, विजेंद्र पुत्र मिट्ठनलाल निवासी स्वरूप नगर थाना सदर आगरा उत्तर प्रदेश, रामवीर पुत्र शिवचरण निवासी बिचोला थाना मनिया धौलपुर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें-पुलिस कमिश्नरेट ने जुआघर पर की छापेमारी, 35 लोगों को लिया हिरासत में

राजाखेड़ा (धौलपुर). राजस्थान में राजाखेड़ा उपखंड के लाडमपुर गांव के (police raid in ladampur village) खेतों में जुआ खेलते हुए पुलिस ने 24 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3,65,155 रुपये और 6 मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को डीएसटी टीम और साइबर सेल प्रभारी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि लाडमपुर गांव के पास खेतों में अवैध जुआ संचालित हो रहा है.

मिली सूचना की जांच करने के लिए डीएसटी प्रभारी हीरालाल मय साइबर सेल प्रभारी और मनिया थाना प्रभारी ने मय टीम के संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए गए स्थान पर दबिश दी. दबिश के दौरान लाडमपुर गांव के पास खेतों में जुआरियों का गिरोह जुआ खेलते हुए दिखाई दिया. पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर मौके से 24 जुआरियों को पकड़ा है. वहीं, पुलिस ने मौके से 3,65,155 रुपए और 6 मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है.

पकड़े गए जुआरियों में (gamblers arrested in dholpur) रामनिवास पुत्र हेत सिंह निवासी मोहल्ली का पुरा थाना सदर धौलपुर, पवन पुत्र लच्छो निवासी एदलपुर थाना मनिया धौलपुर, भूरी सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी लाडमपुर थाना मनिया धौलपुर, नरेश पुत्र शिव सिंह निवासी राण्डोली थाना मनिया धौलपुर, दीना पुत्र नत्थी सिंह निवासी बर मोहल्ला मनिया धौलपुर, राजू पुत्र ठाकुर दास निवासी नयापुरा मजरा दुबाटी थाना मनिया धौलपुर, मनोज पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी सिरमती बड़ागांव थाना दिमनी जिला मुरैना मध्य प्रदेश, खेम सिंह पुत्र शिवनारायण निवासी ताहरपुर थाना सैया जिला आगरा उत्तर प्रदेश, विजय सिंह पुत्र गंगाराम निवासी चपरौली थाना मनिया धौलपुर, लवकुश पुत्र नत्थीलाल निवासी सौरा थाना सैया जिला आगरा उत्तर प्रदेश, प्रमोद पुत्र अंगद सिंह निवासी जरगा थाना राजाखेड़ा धौलपुर, सिकंदर पुत्र महाराज सिंह निवासी नयागांव थाना मनिया धौलपुर, सत्यनारायण पुत्र सुरेंद्र निवासी सिरमित बड़ागांव थाना दिमनी मुरैना मध्य प्रदेश का नाम शमिल है.

इसके अलावा पुलिस ने जयपाल पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी चपरौली थाना मनिया धौलपुर, प्रेम सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी पुरा उमरारा थाना सैपऊ धौलपुर, अनूप सिंह पुत्र रामखिलाड़ी निवासी सेवला थाना सदर बाजार आगरा उत्तर प्रदेश, नारायण सिंह पुत्र हाकिम सिंह निवासी एदलपुर थाना मनिया धौलपुर, दिनेश पुत्र नत्थीलाल निवासी पद्ममा का नगला थाना सदर बाजार आगरा उत्तर प्रदेश, मेघ सिंह पुत्र रामचरण निवासी मालोनी पवार थाना कोलारी धौलपुर, सुनील कुमार पुत्र माता प्रसाद निवासी नया बास थाना शमशाबाद जिला आगरा उत्तर प्रदेश, रविंद्र पुत्र डालचंद निवासी नगला होतिया थाना सैया जिला आगरा उत्तर प्रदेश,फरेंद्र पुत्र टोकम सिंह निवासी सलेमपुर धनकर थाना निबोरा आगरा उत्तर प्रदेश, विजेंद्र पुत्र मिट्ठनलाल निवासी स्वरूप नगर थाना सदर आगरा उत्तर प्रदेश, रामवीर पुत्र शिवचरण निवासी बिचोला थाना मनिया धौलपुर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें-पुलिस कमिश्नरेट ने जुआघर पर की छापेमारी, 35 लोगों को लिया हिरासत में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.