धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन के संबंध में बैठक की गई. इसमें जिला कलेक्टर ने ऑक्सीजन सिलेण्डरों के संबंध में कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए टीमों का गठन किया गया है जो अपने दायित्वों का निर्वहन इमानदारी से करे. क्योंकि ऑक्सीजन की उपलब्धता पर ही जान बचाने की निर्भरता है. किसी भी प्रकार की चूक और लापरवाही बरतना लोगों की जान पर भारी पड़ सकता है.
उन्होंने वार्डवार खाली सिलेण्डरों को उठाने व भरने की आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों की संख्या को ध्यान में रखकर ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी, डाटा संकलन व समय-समय पर आवश्यक जानकारी इकट्ठी कर ऑक्सीजन की उपलब्धता शुनिश्चित की जाए. उन्होंने ऑक्सीजन सिलेण्डरों के भरने के लिए भेजे गए खाली सिलेण्डरों एवं वार्डवार उपलब्धता एवं आवश्यकता पर पूर्ण रूप से ध्यान देने के निर्देश दिये. उन्होंने ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में ढांचा विकसित करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: अजमेर: बिना परमिशन के निजी अस्पताल में चल रहा था कोरोना मरीजों का इलाज, लापरवाही आई सामने
खराब सिलेंडरों को रिपेयर करने एवं ऑक्सीजन सप्लाई के लिए भेजे जाने वाले ट्रकों के साथ सुरक्षा के लिए 2 पुलिस कर्मी व एक अन्य कार्मिक लगाने की कार्रवाई के निर्देश भी दिए. उन्होंने ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट से की जाने वाली ऑक्सीजन सप्लाई पर निगाह रखने के संबंध में पीएमओ को निर्देश दिए. उन्होंने आयुक्त नगर परिषद सौरभ जिंदल को हॉस्पिटल में आवागमन की स्थिति नियंत्रण करने के लिए बैरीकेडिंग व अन्य आवश्यक व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए.
पुलिस व्यवस्था करवाकर अनावश्यक आवागमन को नियंत्रित किया जाए. नो व्हीकल जोन की सख्ती से पालना करवाने के लिए पाबन्द करें. उन्होंने वर्तमान में कोविड और नॉन कोविड मरीजों के लिए आवश्यक ऑक्सीजन की उपलब्धता के संबंध में समस्याओं को सुना और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने ऑक्सीजन संबंधित बारदाना के मैनेजमेंट के लिए गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.