ETV Bharat / state

डकैत जगन गुर्जर मामला: जगन की तलाश में एसपी सहित 6 टीमें उतरी बीहड़ों में, 6 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

विधायक मलिंगा को धमकी देने वाले बदमाश जगन की तलाश (Police In Search Of Jagan Gurjar) में पुलिस मध्य प्रदेश सहित राजस्थान के बीहड़ों में दबिश की कार्रवाई कर रही है. 6 दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक जगन का सुराग नहीं लग सका है.

Bari MLA And Dacoit Jagan Gurjar Controversy
डकैत जगन गुर्जर मामला
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 1:56 PM IST

धौलपुर. 15 हजार के इनामी बदमाश जगन गुर्जर ने बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (Bari MLA And Dacoit Jagan Gurjar Controversy) को धमकी देकर प्रशासन को हिला दिया था. पुलिस जगन गुर्जर की तलाश में है, लेकिन 6 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. इनामी जगन गुर्जर की तलाश (Police In Search Of Jagan Gurjar) में एसपी शिवराज सिंह मीणा ने छह टीमों का गठन किया है. जो मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के इलाके में चंबल नदी में लगातार दबिश की कार्रवाई कर रही है.

गठित की गई टीमों के अलावा भरतपुर और करौली का पुलिस बल भी धौलपुर बुलाया गया है. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह मीणा ने भी अपनी टीम के साथ चंबल के बीहड़ों में सर्चिंग अभियान चलाया. जगन की तलाश के लिए उसके शरण दाताओं के साथ जगन को मदद पहुंचाने वालों की सूची तैयार की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने अब तक जगन गुर्जर ने जो वन विभाग की 100 बीघा जमीन कब्जा की थी उसे भी मुक्त करा लिया है.

पढ़ें: दस्यु का वीडियो वायरल करनेवाला गिरफ्तार...कंसाना ने आरोपों पर कहा-मेरा किसी से संपर्क नहीं, कॉल डिटेल देख लें

बढ़ रहा है जातीय संघर्ष : जगन गुर्जर के वीडियो वायरल करने के बाद जाति विशेष के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है. सभी सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्व अलग-अलग वीडियो वायरल कर एक दूसरे की जातियों को गाली देते हुए नजर आते हैं. जिसे रोकने में अभी तक पुलिस विफल रही है. वही जगन को गिरफ्तार करने के लिए भले ही पुलिस छापामार कार्रवाई कर रही हो लेकिन अभी तक पुलिस को इनामी बदमाश जगन गुर्जर का कोई सुराग नहीं लगा है.

धौलपुर. 15 हजार के इनामी बदमाश जगन गुर्जर ने बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (Bari MLA And Dacoit Jagan Gurjar Controversy) को धमकी देकर प्रशासन को हिला दिया था. पुलिस जगन गुर्जर की तलाश में है, लेकिन 6 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. इनामी जगन गुर्जर की तलाश (Police In Search Of Jagan Gurjar) में एसपी शिवराज सिंह मीणा ने छह टीमों का गठन किया है. जो मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के इलाके में चंबल नदी में लगातार दबिश की कार्रवाई कर रही है.

गठित की गई टीमों के अलावा भरतपुर और करौली का पुलिस बल भी धौलपुर बुलाया गया है. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह मीणा ने भी अपनी टीम के साथ चंबल के बीहड़ों में सर्चिंग अभियान चलाया. जगन की तलाश के लिए उसके शरण दाताओं के साथ जगन को मदद पहुंचाने वालों की सूची तैयार की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने अब तक जगन गुर्जर ने जो वन विभाग की 100 बीघा जमीन कब्जा की थी उसे भी मुक्त करा लिया है.

पढ़ें: दस्यु का वीडियो वायरल करनेवाला गिरफ्तार...कंसाना ने आरोपों पर कहा-मेरा किसी से संपर्क नहीं, कॉल डिटेल देख लें

बढ़ रहा है जातीय संघर्ष : जगन गुर्जर के वीडियो वायरल करने के बाद जाति विशेष के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है. सभी सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्व अलग-अलग वीडियो वायरल कर एक दूसरे की जातियों को गाली देते हुए नजर आते हैं. जिसे रोकने में अभी तक पुलिस विफल रही है. वही जगन को गिरफ्तार करने के लिए भले ही पुलिस छापामार कार्रवाई कर रही हो लेकिन अभी तक पुलिस को इनामी बदमाश जगन गुर्जर का कोई सुराग नहीं लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.