धौलपुर. दिहोली थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. टेंपो गाड़ी से 140 पेटी इंग्लिश एवं देसी शराब की बरामद की है. जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है.
थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने बताया पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में वांछित अपराधी एवं मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए विशेष धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. थाना प्रभारी ने बताया स्थानीय पुलिस द्वारा मंगलवार शाम को राजाखेड़ा सड़क मार्ग पर सघन नाकाबंदी कराई गई थी. नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जाटोली गांव की तरफ से होते हुए एक टेंपो अवैध शराब से भरा हुआ राजाखेड़ा की तरफ जा रहा है. मुखबिर की सटीक सूचना पर राजाखेड़ा सड़क मार्ग पर नाकाबंदी कराई गई. जाटौली की तरफ से आ रहे टेंपो को पुलिस ने रुकवाया. टेंपो के अंदर से पुलिस ने 140 इंग्लिश एवं देसी शराब की पेटियां बरामद की है.
6 लाख की अवैध शराब की जब्त : थाना प्रभारी ने बताया जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई जा रही है. शराब तस्कर 29 वर्षीय राजू पुत्र वासुदेव निवासी सडकोली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम एक्ट में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. शराब तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ में शराब तस्करी के बड़े मामले भी खुल सकते हैं.