धौलपुर. जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के गांव बहरावती में मंगलवार रात एक विवाहिता की जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजन शव को लेकर गांव पहुंच गए. लेकिन इसी दौरान मृतका के पीहर पक्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि मृतका गुड्डी पत्नी बेताल का ससुराल जनों द्वारा हत्या कर गुपचुप तरीके से दाह संस्कार कराया जा रहा है. सूचना मिलने पर पीहर पक्ष ने मामले की सूचना जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को दी. कंट्रोल रूम ने कौलारी थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया. पुलिस ने गांव पहुंचकर मृतका का शव कब्जे में लेकर बसई नवाब सीएचसी के शव गृह में रखवाया एवं घटना से मृतका के पीहर पक्ष को अवगत कराया
प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत, हत्या के शक में परिजनों ने रुकवाया दाह संस्कार - rajasthan police
धौलपुर में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई. मृतका के पीहर पक्ष ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर रुकवाया दाह संस्कार. फिर पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में कराया पोस्टमार्टम.
धौलपुर. जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के गांव बहरावती में मंगलवार रात एक विवाहिता की जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजन शव को लेकर गांव पहुंच गए. लेकिन इसी दौरान मृतका के पीहर पक्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि मृतका गुड्डी पत्नी बेताल का ससुराल जनों द्वारा हत्या कर गुपचुप तरीके से दाह संस्कार कराया जा रहा है. सूचना मिलने पर पीहर पक्ष ने मामले की सूचना जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को दी. कंट्रोल रूम ने कौलारी थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया. पुलिस ने गांव पहुंचकर मृतका का शव कब्जे में लेकर बसई नवाब सीएचसी के शव गृह में रखवाया एवं घटना से मृतका के पीहर पक्ष को अवगत कराया
धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के गांव बहरावती में बीती रात 32 वर्षीय विवाहिता की जिला अस्पताल में डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजन शव को लेकर गांव पहुंच गए। लेकिन इसी दौरान मृतका के पीहर पक्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि मृतका गुड्डी पत्नी बेताल का ससुराली जनों द्वारा हत्या कर गुपचुप तरीके से दाह संस्कार कराया जा रहा है। सूचना मिलने पर पीहर पक्ष ने मामले की सूचना जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम ने कौलारी थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया।
Body:जानकारी के मुताबिक कौलारी थाना क्षेत्र के गांव वहरावती निवासी 27 बर्षीय गुड्डी पत्नी बेताल सिंह को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल के प्रसव वार्ड में भर्ती कराया गया था। जिला अस्पताल में प्रसूता की तबीयत अधिक बिगड़ने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। गुड्डी के ससुराली जन एंबुलेंस द्वारा हायर सेंटर के लिए रवाना हो गए। लेकिन रास्ते में ही तबीयत बिगड़ने पर गुड्डी ने दम तोड़ दिया। गुड्डी की मौत हो जाने पर परिजन गांव लेकर आ गए ।जहां उसके दाह संस्कार की तैयारी करने लगे। लेकिन किसी अज्ञात ने मामले में मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी कि आप की पुत्री की हत्या कर उसका गुपचुप तरीके से दाह संस्कार किया जा रहा है। पीहर पक्ष ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाकर कौलारी थाना पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने गांव पहुंचकर मृतका का शव कब्जे में लेकर बसई नवाब सीएचसी के शव गृह में रखवाया एवं घटना से मृतका के पीहर पक्ष को अवगत कराया।
Conclusion:पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष की मौजूदगी में बसईनबाब सीएससी पर मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
Byte:-अनिल कुमार,एसएचओ,कौलारी थाना
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur
मान्यवर खबर की फीड मेल कर दी है, कौलारी थाना क्षेत्र से खबर अरेंज की गई है,