धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा लोहा व्यापारी से दो लाख लूट करने की घटना की खबर फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी कराई और घटना के आस-पास सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन जब पुलिस को प्रारम्भिक अनुसंधान लूट की खबर झूठी लगी तो पीड़ित से सख्ती से पूछताछ की गई. जिसमें दो बाइक में हुए एक्सीडेंट की घटना का मामला सामने आया.
पीड़ित युवक ने एक्सीडेंट करने वाले आरोपियों से बदला लेने के लिए लूट की घटना बताकर पुलिस के लिए असमंझस की स्थिति पैदा कर दी. जिससे पुलिस को करीब पांच घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. दरसअल पुराना शहर निवासी लोहे का व्यापारी रिजवान बाइक द्वारा भामतीपुरा मोहल्ले में जा रहा था. मोहल्ले में घुसते ही रिजवान का सामने से आ रही बाइक से एक्सीडेंट हो गया.
एक्सीडेंट के बाद दोनों बाइक सवारों में मारपीट हो गई. मारपीट का बदला लेने के लिए रिजवान ने मोहल्ले में बदमाशों द्वारा दो लाख रुपए की लूट की घटना की खबर फैला दी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शहर भर में नाकाबंदी कराई.
पुलिस ने काफी समय तक आस पास के इलाकों में छानबीन की लेकिन पुलिस को लूट का मामला झूठा प्रतीत हुआ. पुलिस ने पीड़ित से सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया. प्रकरण में पुलिस ने लूट की झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में रिजवान सहित पांच अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.