धौलपुर. जिले में इस सीजन में कड़ाके की सर्दी ने पिछले 100 वर्ष का रिकार्ड तोड़ा है. जिससे आमजन का जनजीवन भारी प्रभावित हुआ है. सर्दी को देखते हुए पुलिस ने डीजीपी के निर्देश में नवाचार की शुरुआत की है. सकारात्मक पहल का परिचय देते हुए पुलिस ने समाज के गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को ऊनी कपडे वितरित किये है. वहीं जिले के सभी पुलिस थानों में एसपी की मौजूदगी में गर्म वस्त्र जरूरतमंदों को दिए जा रहे है.
मंगलवार को पुलिस के नवाचार कार्यक्रम का आगाज सैपऊ उपखण्ड मुख्यालय के थाने से किया गया. स्थानीय पुलिस ने जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर पुलिस थाने के प्रांगण में बुलाया गया. पुलिस ने निजी स्तर पर भामाशाह बनकर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों को ऊनी कपडे, स्वेटर,टोपी, कंबल रजाई आदि दिए गए. पुलिस के इस कार्यक्रम में लोगों का हुजूम देखा गया.
पढ़ेंः जमवारामगढ़ बांध का 123वां स्थापना दिवस, रंग-बिरंगी रोशनी बनी आकर्षण का केंद्र
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान पुलिस के डीजीपी के निर्देश में नवाचार की शुरुआत की गई है. जिसमे पुलिस निजी स्तर पर खर्च कर समाज के गरीब दीनहीन और जरुरतमंद लोगों को ऊनी वस्त्र दिए जा रहे है.
बता दें कि इस वर्ष धौलपुर में सबसे अधिक सर्दी का असर देखा गया है. कड़ाके की सर्दी ने आमजन के साथ वन्यजीवों को भी भारी परेशान किया है. पिछले सौ वर्ष के अंतराल में मौजूदा सर्दी का सीजन सबसे अधिक रहा है. जिले में लगातार तापमान में गिरावट आने से पारा न्यूनतम 1 डिग्री सेल्सियस पिछले दो दिनों का देखा गया है. जिसने आमजन को झकजोर दिया है.