ETV Bharat / state

धौलपुरः दो पक्षों में हुए गोलीकांड में मृतक युवक का पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, जांच में जुटी पुलिस

धौलपुर में शनिवार को दो पक्षों में विवाद होने से एक की मौत हो गई थी, एक घायल हो गया था. जहां घायल का इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने रविवार को परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है. शव को परिजनों को सौंपकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर में गोलीकांड के मृतक का पोस्टमार्टम, Post mortem of shooting dead in Dholpur
धौलपुर में गोलीकांड के मृतक का पोस्टमार्टम
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 12:41 PM IST

धौलपुर. जिले के मनिया थाना इलाके के गांव चपरोली में दो पक्षों में हुए गोलीकांड में दो सगे भाइयों को गोली लगी थी. जिसमें 35 वर्षीय युवक के सीने में गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है. शव को परिजनों को सौंपकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर में गोलीकांड के मृतक का पोस्टमार्टम

शनिवार देर शाम मनिया थाना क्षेत्र के गांव चपरौली में प्रदीप गुर्जर और पालेंद्र के परिजनों के मध्य पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान पालेंद्र पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. 35 वर्षीय प्रदीप के सीने में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका छोटा भाई अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने गांव पहुंचकर हालात पर काबू पाया. आरोपित पक्ष घरों से ताले लगाकर फरार बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसके शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है. घायल अजीत का नाजुक हालत में उपचार किया जा रहा है. पीड़ित पक्ष ने नामजद आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. गांव में हालात तनावपूर्ण देखे जा रहे हैं.

पढ़ें- कुछ इस तरह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत, देखें Viral Video

एहतियात के तौर पर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने गांव में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के मनिया थाना इलाके के गांव चपरोली में दो पक्षों में हुए गोलीकांड में दो सगे भाइयों को गोली लगी थी. जिसमें 35 वर्षीय युवक के सीने में गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है. शव को परिजनों को सौंपकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर में गोलीकांड के मृतक का पोस्टमार्टम

शनिवार देर शाम मनिया थाना क्षेत्र के गांव चपरौली में प्रदीप गुर्जर और पालेंद्र के परिजनों के मध्य पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान पालेंद्र पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. 35 वर्षीय प्रदीप के सीने में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका छोटा भाई अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने गांव पहुंचकर हालात पर काबू पाया. आरोपित पक्ष घरों से ताले लगाकर फरार बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसके शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है. घायल अजीत का नाजुक हालत में उपचार किया जा रहा है. पीड़ित पक्ष ने नामजद आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. गांव में हालात तनावपूर्ण देखे जा रहे हैं.

पढ़ें- कुछ इस तरह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत, देखें Viral Video

एहतियात के तौर पर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने गांव में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.