धौलपुर. जिला पुलिस ने शुक्रवार को एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की घर पकड़ के लिए तीसरे दिन विशेष अभियान चलाया. जिले की सभी पुलिस थानों की अलग-अलग टीमों ने तीन दिन में दबिश देकर 221 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार 221 आरोपियों में 25 हार्डकोर अपराधी भी शामिल हैं.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय एवं एडीजी क्राइम दिनेश एम एन के निर्देश में वांछित अपराधी, बदमाश, शराब तस्कर, बजरी माफिया, डकैत, नकबजन,लुटेरों की धर पकड़ के लिए विशेष तीन दिवसीय अभियान चलाया गया था. एसपी मनोज कुमार ने बताया लगातार तीन दिनों से पुलिस बदमाशों की धर पकड़ के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही थी. अभियान में 184 पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की 45 टीमों का गठन किया गया था. जिले के सभी थाना क्षेत्र में 449 स्थान पर मुखबिर की मदद से दबिश देकर 221 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में 25 हार्ड कोर अपराधी भी शामिल है, जिनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट,डकैती, नकबजनी, रंगदारी जैसे संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.उन्होंने बताया कि कुछ आरोपियों को शराब तस्करी के मामले में भी गिरफ्तार किया गया है.
सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने वालों पर भी गाज: पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया अपराध पर नकेल कसने के लिए 3 दिन तक जयपुर पुलिस मुख्यालय एवं एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देश में विशेष धर पकड़ अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया धर पकड़ अभियान के दौरान पुलिस सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो एवं लाइक करने वाले युवाओं पर भी नजर रखी गई थी. अपराधियों को फॉलो करने वाले युवाओं के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.