ETV Bharat / state

धौलपुर: पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध शराब कारखाने का किया भांडाफोड़, भारी मात्रा में शराब बरामद - राजस्थान हिंदी न्यूज

धौलपुर में पुलिस ने स्प्रिट से शराब बनाने वाले एक अवैध शराब फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है. जहां से 201 कार्टून अवैध शराब, कुल 9648 पव्वे, 3 ड्रम स्प्रिट भारी मात्रा में बरामद किए गए हैं.

Dholpur crime news, धौलपुर न्यूज
अवैध शराब की फैक्ट्री का भांडाफोड़
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 8:45 AM IST

धौलपुर. जिले भर में अपराध और अवैध शराब के व्यापार पर रोक लगाने और अपराधियों की धड़पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एक गांव से अवैध शराब के कारोबार का पर्दाफाश किया है. जहां से पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है.

अवैध शराब की फैक्ट्री का भांडाफोड़

जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर योगेंद्र सिंह, उप निरीक्षक थानाधिकारी बाड़ी सदर की टीम, रूप सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना बाड़ी मय जाप्ता के साथ लाखन सिंह और उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना कंचनपुर मय जाप्ता की टीमों ने बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव बटेश्वर खुर्द में संयुक्त कार्रवाई की. पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए स्प्रिट निर्मित अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा कर 201 कार्टून अवैध निर्मित शराब कुल 9648 पव्वे, 3 ड्रम स्प्रिट भारी मात्रा में नकली शराब के निर्माण में प्रयुक्त प्लास्टिक पव्वे, ढक्कन सहित विभिन्न ब्रांडों के रैपर, पैकिंग सामग्री, पैकिंग और सीलिंग की मशीन व उपकरण आदि को मौके से जब्त किया है.

यह भी पढ़ें. धौलपुर: सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी के भारी भंडारण पर कार्रवाई, बजरी माफिया फरार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर दारा सिंह पुत्र रामदयाल गुर्जर निवासी गांव बटेश्वर खुर्द द्वारा अपने मकान पर काफी समय से स्प्रिट का उपयोग कर अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था. जिसपर सरकारी शराब के ब्रांड का इस्तेमाल करते हुए उक्त शराब को सरकारी फैक्ट्री बहरोड़ जिला अलवर और अजीतगढ़ जिला सीकर से निर्मित का स्टीकर बनाया है. स्प्रिट निर्मित ऐसी शराब से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

यह भी पढ़ें. धौलपुर में रेलवे कर्मचारियों का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर रेलवे को निजी हाथों में देने का लगाया आरोप

जिससे आरोपी दारा सिंह और दस्सी गुर्जर निवासी गण गांव बटेश्वर खुर्द थाना बाड़ी सदर और उनके अन्य सहयोगी साथी मौके से भागने में सफल रहे. जिनकी पुलिस सघनता से तलाश कर रही है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके ठिकानों पर अलग-अलग टीमें लगातार दबिश दे रही है.

वहीं दारा सिंह और दस्सी गुर्जर के विरुद्ध अन्य थानों में दर्ज मुकदमों को भी पुलिस खंगाल रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब के बड़े पैमाने पर चल रहे गोरखधंधे को पुलिस टीमों ने कार्रवाई कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. जिसके लिए पुलिस टीमों के जवानों को सम्मानित कराने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

धौलपुर. जिले भर में अपराध और अवैध शराब के व्यापार पर रोक लगाने और अपराधियों की धड़पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एक गांव से अवैध शराब के कारोबार का पर्दाफाश किया है. जहां से पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है.

अवैध शराब की फैक्ट्री का भांडाफोड़

जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर योगेंद्र सिंह, उप निरीक्षक थानाधिकारी बाड़ी सदर की टीम, रूप सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना बाड़ी मय जाप्ता के साथ लाखन सिंह और उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना कंचनपुर मय जाप्ता की टीमों ने बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव बटेश्वर खुर्द में संयुक्त कार्रवाई की. पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए स्प्रिट निर्मित अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा कर 201 कार्टून अवैध निर्मित शराब कुल 9648 पव्वे, 3 ड्रम स्प्रिट भारी मात्रा में नकली शराब के निर्माण में प्रयुक्त प्लास्टिक पव्वे, ढक्कन सहित विभिन्न ब्रांडों के रैपर, पैकिंग सामग्री, पैकिंग और सीलिंग की मशीन व उपकरण आदि को मौके से जब्त किया है.

यह भी पढ़ें. धौलपुर: सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी के भारी भंडारण पर कार्रवाई, बजरी माफिया फरार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर दारा सिंह पुत्र रामदयाल गुर्जर निवासी गांव बटेश्वर खुर्द द्वारा अपने मकान पर काफी समय से स्प्रिट का उपयोग कर अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था. जिसपर सरकारी शराब के ब्रांड का इस्तेमाल करते हुए उक्त शराब को सरकारी फैक्ट्री बहरोड़ जिला अलवर और अजीतगढ़ जिला सीकर से निर्मित का स्टीकर बनाया है. स्प्रिट निर्मित ऐसी शराब से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

यह भी पढ़ें. धौलपुर में रेलवे कर्मचारियों का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर रेलवे को निजी हाथों में देने का लगाया आरोप

जिससे आरोपी दारा सिंह और दस्सी गुर्जर निवासी गण गांव बटेश्वर खुर्द थाना बाड़ी सदर और उनके अन्य सहयोगी साथी मौके से भागने में सफल रहे. जिनकी पुलिस सघनता से तलाश कर रही है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके ठिकानों पर अलग-अलग टीमें लगातार दबिश दे रही है.

वहीं दारा सिंह और दस्सी गुर्जर के विरुद्ध अन्य थानों में दर्ज मुकदमों को भी पुलिस खंगाल रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब के बड़े पैमाने पर चल रहे गोरखधंधे को पुलिस टीमों ने कार्रवाई कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. जिसके लिए पुलिस टीमों के जवानों को सम्मानित कराने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.