ETV Bharat / state

धौलपुर: बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में दो शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार - loot case caught

धौलपुर में बाड़ी सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों बदमाशों ने अपने अन्य तीसरे साथी के साथ 16 नवंबर को सब्जी व्यापारी और टैंपो चालक से मारपीट कर हथियारों की दम पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके साथ ही अवैध पिस्टल से फायर भी किए थे. फिलहाल पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, dholpur news, rajasthan news
दो शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 1:14 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों ने अपने अन्य तीसरे साथी के साथ 16 नवंबर को बसेड़ी रोड पर बामनी नदी के पास सब्जी व्यापारी और टैंपो चालक से मारपीट कर हथियारों की दम पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.

दो शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

इसके साथ ही बदमाशों ने अवैध पिस्टल से फायर भी किए थे. उस दौरान आरोपियों ने सब्जी व्यापारी और टैंपो चालक से 19 हजार रुपए, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान हथियार की दम पर लूट कर फरार हो गए थे. पीड़ित सब्जी व्यापारी ने बाड़ी सदर थाना पुलिस के समक्ष अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया था.

जिसमें पुलिस ने अनुसंधान के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि बसेड़ी थाना इलाके के पिपरौन गांव निवासी सब्जी व्यापारी विष्णु सिंह ठाकुर 16 नवंबर को सुबह करीब 4:30 बजे टैंपो चालक कल्ला के साथ सब्जी लेने बाड़ी जा रहा था. जैसे ही वह बसेड़ी रोड बामनी नदी के रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा तो मोटरसाइकिल सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें जबरदस्ती रुकवा लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे.

जब सब्जी व्यापारी विष्णु ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने अवैध पिस्टल से उस पर फायर कर दिया. साथ ही तीनों बदमाशों ने हथियारों की दम पर विष्णु की जेब से 15 हजार रुपये और मोबाइल और टैंपो चालक कल्ला की जेब से 4 हजार 8 सौ रुपए निकाल लिए. बदमाश जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. पुलिस ने मामले में अनुसंधान कर बदमाश रामकुमार गुर्जर और बदमाश हंसराम गुर्जर को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: अलवर: मॉल में चल रहा था सैक्स रैकेट, युवती सहित 3 गिरफ्तार

साथ ही पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध पिस्टल बरामद कर ली हैं. पुलिस ने रविवार को दोनों बदमाशों को बाड़ी न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें पीसी रिमांड पर भेज दिया गया हैं. फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है. जिनसे अनुसंधान के दौरान अन्य वारदातों के खुलासे हो सकते हैं. वहीं, अन्य बचे हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

धौलपुर में खनिज विभाग की टीम पर जानलेवा हमला और राज्यकार्य में बाधा डालने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार..

धौलपुर के बाड़ी सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग की टीम पर जानलेवा हमला और राज्यकार्य में बाधा डालने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक ट्रक भी जब्त किया हैं. जिसमें वारदात के दौरान अवैध सैंड स्टोन भरा जा रहा था.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, dholpur news, rajasthan news
खनिज विभाग की टीम पर जानलेवा हमला मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

वहीं, पकड़े गए आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ 12 अक्टूबर को खनिज विभाग की टीम की ओर से अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान सहायक खनिज अभियंता और उनकी टीम पर जानलेवा हमला कर अवैध खनन से भरे हुए दो ट्रकों को लेकर फरार हो गए थे.

यह भी पढ़ें: युवक को जबरन पकड़कर ले गए, मारपीट कर शराब पिलाई और फिर सामूहिक कुकर्म किया

पुलिस ने सहायक खनिज अभियंता ललित मंगल की तहरीर पर आईपीसी की धारा 332, 353, 504 और 506 में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान खनिज माफिया बालकराम पुत्र ज्वान सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक ट्रक को भी जब्त किया हैं. जिसमें वारदात के दौरान अवैध सैंड स्टोन भर जा रहा था. वहीं पुलिस अन्य माफियाओं की तलाश में जुटी हुई है.

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों ने अपने अन्य तीसरे साथी के साथ 16 नवंबर को बसेड़ी रोड पर बामनी नदी के पास सब्जी व्यापारी और टैंपो चालक से मारपीट कर हथियारों की दम पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.

दो शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

इसके साथ ही बदमाशों ने अवैध पिस्टल से फायर भी किए थे. उस दौरान आरोपियों ने सब्जी व्यापारी और टैंपो चालक से 19 हजार रुपए, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान हथियार की दम पर लूट कर फरार हो गए थे. पीड़ित सब्जी व्यापारी ने बाड़ी सदर थाना पुलिस के समक्ष अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया था.

जिसमें पुलिस ने अनुसंधान के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि बसेड़ी थाना इलाके के पिपरौन गांव निवासी सब्जी व्यापारी विष्णु सिंह ठाकुर 16 नवंबर को सुबह करीब 4:30 बजे टैंपो चालक कल्ला के साथ सब्जी लेने बाड़ी जा रहा था. जैसे ही वह बसेड़ी रोड बामनी नदी के रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा तो मोटरसाइकिल सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें जबरदस्ती रुकवा लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे.

जब सब्जी व्यापारी विष्णु ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने अवैध पिस्टल से उस पर फायर कर दिया. साथ ही तीनों बदमाशों ने हथियारों की दम पर विष्णु की जेब से 15 हजार रुपये और मोबाइल और टैंपो चालक कल्ला की जेब से 4 हजार 8 सौ रुपए निकाल लिए. बदमाश जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. पुलिस ने मामले में अनुसंधान कर बदमाश रामकुमार गुर्जर और बदमाश हंसराम गुर्जर को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: अलवर: मॉल में चल रहा था सैक्स रैकेट, युवती सहित 3 गिरफ्तार

साथ ही पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध पिस्टल बरामद कर ली हैं. पुलिस ने रविवार को दोनों बदमाशों को बाड़ी न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें पीसी रिमांड पर भेज दिया गया हैं. फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है. जिनसे अनुसंधान के दौरान अन्य वारदातों के खुलासे हो सकते हैं. वहीं, अन्य बचे हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

धौलपुर में खनिज विभाग की टीम पर जानलेवा हमला और राज्यकार्य में बाधा डालने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार..

धौलपुर के बाड़ी सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग की टीम पर जानलेवा हमला और राज्यकार्य में बाधा डालने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक ट्रक भी जब्त किया हैं. जिसमें वारदात के दौरान अवैध सैंड स्टोन भरा जा रहा था.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, dholpur news, rajasthan news
खनिज विभाग की टीम पर जानलेवा हमला मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

वहीं, पकड़े गए आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ 12 अक्टूबर को खनिज विभाग की टीम की ओर से अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान सहायक खनिज अभियंता और उनकी टीम पर जानलेवा हमला कर अवैध खनन से भरे हुए दो ट्रकों को लेकर फरार हो गए थे.

यह भी पढ़ें: युवक को जबरन पकड़कर ले गए, मारपीट कर शराब पिलाई और फिर सामूहिक कुकर्म किया

पुलिस ने सहायक खनिज अभियंता ललित मंगल की तहरीर पर आईपीसी की धारा 332, 353, 504 और 506 में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान खनिज माफिया बालकराम पुत्र ज्वान सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक ट्रक को भी जब्त किया हैं. जिसमें वारदात के दौरान अवैध सैंड स्टोन भर जा रहा था. वहीं पुलिस अन्य माफियाओं की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.