धौलपुर. कोतवाली थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के कमरे का पुरा के जंगलों में कार्रवाई करते हुए 5000 के इनामी हिस्ट्रीशीटर मुरारी उर्फ मुर्रो को गिरफ्तार किया (Police arrested the crook ) है. गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ 32 संगीन धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं.
कोतवाली थाना प्रभारी आध्यात्म गौतम ने बताया कि 25 जून को थाना क्षेत्र के नीम बसई हार का अड्डा निवासी वकीला सिंह पुत्र सोबरन सिंह ने आपराधिक मामला दर्ज कराया कि उसके भाई मंजू गुर्जर को शातिर बदमाश मुरारी उर्फ मुर्रो गुर्जर पुत्र सोवरन सिंह निवासी बड़ापुरा मजरा मोरोली ने मोबाइल पर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी. धमकी देने के बाद बदमाश मुरारी दो अन्य साथियों के साथ बाइक से मंजू गुर्जर के घर पहुंच गया. जहां बदमाशों ने मंजू गुर्जर के साथ गाली-गलौच कर मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने मारपीट के बाद कट्टे से मंजू गुर्जर को गोली मार दी. गोली मंजू गुर्जर के बाएं हाथ में लगी जिसे वह घायल हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात के बाद बदमाश मुरारी उर्फ मुर्रो ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया था.
पढ़ें: Jaipur Crime News : चेन स्नेचिंग गिरोह के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
थाना प्रभारी आध्यात्म गौतम ने बताया कि वकीला सिंह के शिकायत पर बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से शुक्रवार को मुखबिर की सटीक सूचना एवं तकनीकी यंत्रों पर थाना क्षेत्र के कमरे का पुरा के जंगलों से घेराबंदी कर मुरारी और मुर्रो को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया बदमाश हार्डकोर अपराधी एवं हिस्ट्रीशीटर होने के साथ 5000 का इनामी है. बदमाश हाल ही में जिला कारागार से छूट कर फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हुआ था. उन्होंने बताया कि बदमाश के खिलाफ पूर्व में 32 संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है.