ETV Bharat / state

धौलपुर: पुलिस ने 5 हजार के इनामी डकैत और उसके सहयोगी को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 5:36 PM IST

धौलपुर जिले के बसई डांग थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने मिलकर 5000 इनामी डकैत को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए है. मुखबिर से सूचना मिली थी कि ये डकैत किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. गिरफ्तार डकैत पर मध्यप्रदेश के मुरैना थाना पुलिस ने 5000 का इनाम भी रखा है.

धौलपुर में इनामी डकैत गिरफ्तार, Rewarded dacoit arrested in Dhaulpur
5000 का इनामी डकैत गिरफ्तार

धौलपुर. जिले की बसई डांग थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 हजार के इनामी बदमाश को सहयोगी डकैत विजेंद्र गुर्जर के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों के कब्जे से अवैध 315 बोर का देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए. दोनों डकैत सड़क मार्ग पर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. जिन्हें पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पूर्व ही दबोच लिया है. पुलिस ने गिरफ्त में आए डकैतों से पूछताछ शुरू कर दी है.

5000 का इनामी डकैत गिरफ्तार

बसई डांग थाना प्रभारी कैलाश गुर्जर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थी. दो बदमाश थाना इलाके के मुहरन का पुरा सड़क मार्ग पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर जिला मुख्यालय से पुलिस की डीएसटी टीम को बुलाया गया. स्थानीय पुलिस और डीएसटी टीम ने दोनों डकैतों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर 5000 के इनामी डकैत सीताराम गुर्जर और इनामी डकैत राकेश गुर्जर के छोटे भाई डकैत विजेंद्र गुर्जर को घेराबंदी कर दबोच लिया.

ये पढ़ेंः धौलपुरः 50 हजार का इनामी जगन गुर्जर का छोटा भाई कुख्यात डकैत पप्पू गुर्जर गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों डकैतों के कब्जे से अवैध 315 बोर का कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए. बता दें कि डकैत सीताराम गुर्जर मध्यप्रदेश के मुरैना जिला पुलिस की तरफ से 5 हजार का इनामी है. दोनों पिछले लंबे समय से फरार चल रहे थे. जिनके खिलाफ धौलपुर और मुरैना जिले में चोरी, नकबजनी, हत्या के प्रयास, मारपीट, पुलिस पर हमला, अवैध हथियार रखना जैसे आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं. पुलिस ने बताया अनुसंधान के दौरान अन्य महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

बता दें कि, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में जिले भर में बदमाशों अपराधियों और डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष सर्चिंग अभियान की शुरुआत की गई है. सर्चिंग अभियान के दौरान पुलिस लगातार डकैत और बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है. मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई अंजाम देते हुए 50 हजार के इनामी डकैत पप्पू गुर्जर को भी गिरफ्तार किया था.

धौलपुर. जिले की बसई डांग थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 हजार के इनामी बदमाश को सहयोगी डकैत विजेंद्र गुर्जर के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों के कब्जे से अवैध 315 बोर का देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए. दोनों डकैत सड़क मार्ग पर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. जिन्हें पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पूर्व ही दबोच लिया है. पुलिस ने गिरफ्त में आए डकैतों से पूछताछ शुरू कर दी है.

5000 का इनामी डकैत गिरफ्तार

बसई डांग थाना प्रभारी कैलाश गुर्जर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थी. दो बदमाश थाना इलाके के मुहरन का पुरा सड़क मार्ग पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर जिला मुख्यालय से पुलिस की डीएसटी टीम को बुलाया गया. स्थानीय पुलिस और डीएसटी टीम ने दोनों डकैतों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर 5000 के इनामी डकैत सीताराम गुर्जर और इनामी डकैत राकेश गुर्जर के छोटे भाई डकैत विजेंद्र गुर्जर को घेराबंदी कर दबोच लिया.

ये पढ़ेंः धौलपुरः 50 हजार का इनामी जगन गुर्जर का छोटा भाई कुख्यात डकैत पप्पू गुर्जर गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों डकैतों के कब्जे से अवैध 315 बोर का कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए. बता दें कि डकैत सीताराम गुर्जर मध्यप्रदेश के मुरैना जिला पुलिस की तरफ से 5 हजार का इनामी है. दोनों पिछले लंबे समय से फरार चल रहे थे. जिनके खिलाफ धौलपुर और मुरैना जिले में चोरी, नकबजनी, हत्या के प्रयास, मारपीट, पुलिस पर हमला, अवैध हथियार रखना जैसे आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं. पुलिस ने बताया अनुसंधान के दौरान अन्य महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

बता दें कि, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में जिले भर में बदमाशों अपराधियों और डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष सर्चिंग अभियान की शुरुआत की गई है. सर्चिंग अभियान के दौरान पुलिस लगातार डकैत और बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है. मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई अंजाम देते हुए 50 हजार के इनामी डकैत पप्पू गुर्जर को भी गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.