ETV Bharat / state

धौलपुरः 50 हजार का इनामी जगन गुर्जर का छोटा भाई कुख्यात डकैत पप्पू गुर्जर गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 7, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 9:16 PM IST

धौलपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के कुख्यात इनामी डकैत पप्पू गुर्जर और उसके सहयोगी कल्लू गुर्जर को गिरफ्तार किया है. दोनों डकैतों से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं.

50 हजार का कुख्यात इनामी डकैत गिरफ्तार, Notorious prize robber arrested
कुख्यात इनामी डकैत और उसके साथी गिरफ्तार

बाड़ी (धौलपुर). क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के कुख्यात इनामी डकैत पप्पू गुर्जर और उसके सहयोगी पांच हजार के इनामी डकैत कल्लू गुर्जर को गिरफ्तार किया है.

मुगलपुरा के जंगलों में मुखबिर की सूचना पर पुलिस और डकैतों के मध्य हुई मुठभेड़ में डकैत पप्पू गुर्जर और उसके सहयोगी ने पुलिस के समक्ष हथियार डाल दिए. दोनों डकैतों से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं.

पढ़ेंः बाड़मेर: समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामला में आरोपी गिरफ्तार

डकैत पप्पू गुर्जर राजस्थान के टॉप-10 अपराधियों में शामिल रहा है. जो पुलिस के लिए 15 वर्ष से चुनौती बना हुआ था. लंबे अंतराल के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. डकैत पप्पू गुर्जर के बड़े भाई डकैत जगन गुर्जर और डकैत लाल सिंह गुर्जर को धौलपुर पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

कुख्यात डकैत पप्पू गुर्जर गिरफ्तार

बाड़ी सदर पुलिस द्वारा डकैत से पूछताछ की जा रही है. मामले की सूचना पाकर डीआईजी भरतपुर रेंज लक्ष्मण गौड़ भी धौलपुर पहुंच गए हैं. प्रेस वार्ता में एसपी मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 3 माह से धौलपुर पुलिस ने डकैतों, अपराधियों और बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान की शुरुआत की थी.

पढ़ेंः Corona Virus है जिद्दी बहुत, हौसला इसे भारत का दिखाइए... दो छात्राओं ने कव्वाली गाकर दिया संदेश

पिछले 3 माह के दौरान धौलपुर पुलिस ने डकैत मोहर सिंह, डकैत छैला सहित आधा दर्जन इनामी डकैतों को गिरफ्तार किया है. हाल ही में बसई डांग थाना क्षेत्र के करुआपुरा गांव के पास डकैत पप्पू गुर्जर गैंग और पुलिस के मध्य मुठभेड़ हुई थी. जिस मुठभेड़ में डकैत पप्पू गुर्जर अपने साथियों सहित जंगलों में फरार हो गया था.

एसपी ने बताया कि डकैत को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिर का जाल फैलाया गया. मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली की डकैत पप्पू गुर्जर अपने सहयोगी कल्लू गुर्जर के साथ मुगलपुरा के जंगलों के पास देखा गया है. मुखबिर की सूचना पर मनिया थाना पुलिस बसई डांग थाना पुलिस और बाड़ी सदर थाना पुलिस के साथ डीएसटी टीम को साथ लिया गया.

पढ़ेंः चूरू में कोरोना पॉजिटिव हुए 10, सरदारशहर में नया रोगी मिला

पुलिस टीम ने मुगलपुरा के जंगलों पर पहुंचकर जाल बिछाकर डकैतों को घेर लिया. पुलिस को देख डकैतों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से करीब 35 राउंड फायर किए गए. इस दौरान पुलिस ने डकैत पप्पू गुर्जर को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा. डकैत पप्पू गुर्जर ने अपने आप को घिरा हुआ देख पुलिस के समक्ष हथियार डाल दिए और आत्मसमर्पण कर दिया.

डकैत पप्पू के साथ उसके सहयोगी कल्लू गुर्जर ने भी सरेंडर कर दिया. दोनों डकैतों से पुलिस ने हथियार भी मौके से बरामद कर लिए. एसपी ने बताया डकैत पप्पू उर्फ जरदार गुर्जर राजस्थान के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है. जो पिछले 15 वर्ष से चंबल के बीहड़ों में आतंक का पर्याय बना हुआ था.

डकैत पप्पू गुर्जर के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, फिरौती, डकैती की योजना, अपहरण पुलिस के साथ मुठभेड़ के करीब पांच दर्जन अभियोग दर्ज हैं. उसके अलावा डकैत पप्पू गुर्जर का सहयोगी डकैत कल्लू उर्फ बैजनाथ के खिलाफ भी संगीन मामले दर्ज हैं. दोनों डकैतों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

पढ़ेंः गहलोत सरकार 3 चरणों में खत्म करेगी Lockdown, शुरुआती चरण में इन्हें मिलेगी छूट

वहीं डीआइजी लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि डकैत पप्पू गुर्जर की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी कामयाबी है. धौलपुर पुलिस ने दोनों डकैतों को गिरफ्तार कर साहस का परिचय दिया है. डकैतों के खिलाफ पुलिस का सर्च अभियान लगातार जारी रहेगा. मौजूदा वक्त में डकैत रामविलास गैंग और डकैत भारत गुर्जर गैंग बीहड़ों में फरार है. जिनकी गिरफ्तारी का पुलिस ने दावा किया है.

बाड़ी (धौलपुर). क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के कुख्यात इनामी डकैत पप्पू गुर्जर और उसके सहयोगी पांच हजार के इनामी डकैत कल्लू गुर्जर को गिरफ्तार किया है.

मुगलपुरा के जंगलों में मुखबिर की सूचना पर पुलिस और डकैतों के मध्य हुई मुठभेड़ में डकैत पप्पू गुर्जर और उसके सहयोगी ने पुलिस के समक्ष हथियार डाल दिए. दोनों डकैतों से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं.

पढ़ेंः बाड़मेर: समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामला में आरोपी गिरफ्तार

डकैत पप्पू गुर्जर राजस्थान के टॉप-10 अपराधियों में शामिल रहा है. जो पुलिस के लिए 15 वर्ष से चुनौती बना हुआ था. लंबे अंतराल के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. डकैत पप्पू गुर्जर के बड़े भाई डकैत जगन गुर्जर और डकैत लाल सिंह गुर्जर को धौलपुर पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

कुख्यात डकैत पप्पू गुर्जर गिरफ्तार

बाड़ी सदर पुलिस द्वारा डकैत से पूछताछ की जा रही है. मामले की सूचना पाकर डीआईजी भरतपुर रेंज लक्ष्मण गौड़ भी धौलपुर पहुंच गए हैं. प्रेस वार्ता में एसपी मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 3 माह से धौलपुर पुलिस ने डकैतों, अपराधियों और बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान की शुरुआत की थी.

पढ़ेंः Corona Virus है जिद्दी बहुत, हौसला इसे भारत का दिखाइए... दो छात्राओं ने कव्वाली गाकर दिया संदेश

पिछले 3 माह के दौरान धौलपुर पुलिस ने डकैत मोहर सिंह, डकैत छैला सहित आधा दर्जन इनामी डकैतों को गिरफ्तार किया है. हाल ही में बसई डांग थाना क्षेत्र के करुआपुरा गांव के पास डकैत पप्पू गुर्जर गैंग और पुलिस के मध्य मुठभेड़ हुई थी. जिस मुठभेड़ में डकैत पप्पू गुर्जर अपने साथियों सहित जंगलों में फरार हो गया था.

एसपी ने बताया कि डकैत को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिर का जाल फैलाया गया. मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली की डकैत पप्पू गुर्जर अपने सहयोगी कल्लू गुर्जर के साथ मुगलपुरा के जंगलों के पास देखा गया है. मुखबिर की सूचना पर मनिया थाना पुलिस बसई डांग थाना पुलिस और बाड़ी सदर थाना पुलिस के साथ डीएसटी टीम को साथ लिया गया.

पढ़ेंः चूरू में कोरोना पॉजिटिव हुए 10, सरदारशहर में नया रोगी मिला

पुलिस टीम ने मुगलपुरा के जंगलों पर पहुंचकर जाल बिछाकर डकैतों को घेर लिया. पुलिस को देख डकैतों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से करीब 35 राउंड फायर किए गए. इस दौरान पुलिस ने डकैत पप्पू गुर्जर को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा. डकैत पप्पू गुर्जर ने अपने आप को घिरा हुआ देख पुलिस के समक्ष हथियार डाल दिए और आत्मसमर्पण कर दिया.

डकैत पप्पू के साथ उसके सहयोगी कल्लू गुर्जर ने भी सरेंडर कर दिया. दोनों डकैतों से पुलिस ने हथियार भी मौके से बरामद कर लिए. एसपी ने बताया डकैत पप्पू उर्फ जरदार गुर्जर राजस्थान के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है. जो पिछले 15 वर्ष से चंबल के बीहड़ों में आतंक का पर्याय बना हुआ था.

डकैत पप्पू गुर्जर के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, फिरौती, डकैती की योजना, अपहरण पुलिस के साथ मुठभेड़ के करीब पांच दर्जन अभियोग दर्ज हैं. उसके अलावा डकैत पप्पू गुर्जर का सहयोगी डकैत कल्लू उर्फ बैजनाथ के खिलाफ भी संगीन मामले दर्ज हैं. दोनों डकैतों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

पढ़ेंः गहलोत सरकार 3 चरणों में खत्म करेगी Lockdown, शुरुआती चरण में इन्हें मिलेगी छूट

वहीं डीआइजी लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि डकैत पप्पू गुर्जर की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी कामयाबी है. धौलपुर पुलिस ने दोनों डकैतों को गिरफ्तार कर साहस का परिचय दिया है. डकैतों के खिलाफ पुलिस का सर्च अभियान लगातार जारी रहेगा. मौजूदा वक्त में डकैत रामविलास गैंग और डकैत भारत गुर्जर गैंग बीहड़ों में फरार है. जिनकी गिरफ्तारी का पुलिस ने दावा किया है.

Last Updated : Apr 7, 2020, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.