धौलपुर. जिले की थाना पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से पत्थरों का खनन करते हुए दो माफियाओं को गिरफ्तार कर दो ट्रैक्टर ट्रॉली को भी बरामद की है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान में अवैध खनन तस्करी की जानकारी हासिल की जा रही है.
सैपऊ थाना प्रभारी सहीराम ने बताया पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में अवैध खनन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया स्थानीय पुलिस को शुक्रवार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एनएच 123 पर पार्वती पुल के नजदीक एवं कैथरी पेट्रोल पंप के पास खनन माफिया अनाधिकृत तरीके से पत्थर का खनन कर ले जा रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया सीओ विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. मौके पर ASI फतेह सिंह एवं ओमप्रकाश को कार्रवाई के लिए भेजा गया.
ये भी पढ़ेंः धौलपुर : 6 माह से फरार चल रहे दो बजरी माफिया हुए गिरफ्तार
पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से दोनों स्थानों पर घेराबंदी कर खनन माफिया 32 वर्षीय भगवत पुत्र रमेश चंद जाटव निवासी खेरे का पुरा थाना सदर धौलपुर एवं 30 वर्षीय अब्रेस पुत्र मुन्नालाल ठाकुर निवासी खेमरी थाना बसेड़ी को घेराबंदी कर दबोच लिया. दोनों आरोपियों के कब्जे से अवैध पत्थर से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया दोनों ट्रैक्टर में भारी तादाद में पत्थर का माल बरामद हुआ है. थाना प्रभारी ने बताया आरोपियों के खिलाफ 379 आईपीसी 4/21 एमएम डीआर एक्ट मैं आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है.थाना प्रभारी ने बताया अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा. कार्रवाई में कांस्टेबल मनोज कुमार, योगेश कुमार, हरविंदर, कुमर सिंह एवं चालक देवेंद्र सिंह शामिल रहे.