धौलपुर. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने निजी क्लीनिक चलाने वाला चिकित्सक आगरा में कोरोना संक्रमित पाया गया. मौजूदा वक्त में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या जिले में एक है, लेकिन शुक्रवार को आगरा में कोरोना पॉजिटिव आए एक निजी चिकित्सक ने जिले के लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं.
दरअसल उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले डॉ. आरके सिंह धौलपुर में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने निजी क्लिनिक चलाते हैं. जिनकी मेडिकल रिपोर्ट आगरा में पॉजिटिव आने के बाद धौलपुर चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मामले को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव चिकित्सक की आगरा में हिस्ट्री निकाली गई तो उसका एक अप्रैल 2020 को धौलपुर आना पाया गया है.
पढ़ें- राज्यपाल कलराज मिश्र ने उच्च शिक्षा के लिए किया टास्क फोर्स का गठन
पीड़ित चिकित्सक द्वारा प्रशासन को दी गई जानकारी के मुताबिक वो 1 अप्रैल 2020 को धौलपुर जिले की केला कॉलोनी से हार्ट पेशेंट को लेकर अपनी गाड़ी से आगरा गया था. जहां लोटस अस्पताल में उसका इलाज कराया है. चिकित्सक से ली गई हिस्ट्री के आधार पर फिलहाल दो लोगों को पुलिस की मदद से क्वॉरेंटाइन कर उनके सैंपल लिए गए हैं. पीएमओ ने बताया कि चिकित्सक द्वारा बताई गई ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर धौलपुर जिले के लोगों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल दो लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.