ETV Bharat / state

भगवान की शरण में जन, धौलपुर में कोरोना से बचाव के लिए 15 कुंडीय हवन

author img

By

Published : Apr 12, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 1:52 PM IST

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक ओर स्वास्थ्यकर्मी दिन रात डटे हुए हैं. वहीं लोग इसे नष्ट करने के लिए यज्ञ हवन का आयोजन कर रहे है. धौलपुर के कैला कॉलोनी में करीब 2 दर्जन से अधिक महिला-पुरुषों ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखते हुए यज्ञ में आहुतियां दी.

Yagya in Dholpur, कोरोना को लेकर यज्ञ
कोरोना से बचाव के लिए लोगों ने किया हवन यज्ञ

धौलपुर. जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब आध्यात्मिक पूजा भी शुरू हो गई है. बीती रात शहर के कैला कॉलोनी के 2 दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चों ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए 15 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन किया. हवन कुंड में परमपिता परमात्मा को याद कर आहुति दी गई.

वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ किए गए हवन में देश से कोरोना को जड़ से नष्ट करने की दुआ मांगी गई. कॉलोनी के लोगों ने 15 कुंडीय हवन यज्ञ बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ किया. आचार्य और विद्वानों द्वारा हवन यज्ञ के पश्चात महा आरती का आयोजन कराया. भक्त और श्रद्धालुओं को भोग और प्रसादी भी वितरित की गई.

कोरोना से बचाव के लिए लोगों ने किया हवन यज्ञ

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से जहां पूरा विश्व लड़ाई लड़ रहा है. कोरोना संक्रमण का उपचार नहीं निकलने पर अब लोगों ने आध्यात्मिक और धार्मिक अनुष्ठान भी शुरू कर दिए हैं. बीती रात शहर की कैला कॉलोनी में 15 कुंडीय हवन महायज्ञ का आयोजन किया. हवन यज्ञ में 2 दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चों ने वैदिक मंत्रों के साथ आहुति प्रदान की.

पढ़ें- अलवर: काम बंद होने के बाद भी लोगों ने नहीं हारी हिम्मत, प्रतिदिन 300 लोगों का भर रहे पेट

यज्ञ के दौरान कॉलोनी के लोगों ने सोशल डिस्टेंस बनाए रखा. सभी ने सैनिटाइजर और मास्क लगाकर हवन यज्ञ में आहुति प्रदान की. हवन यज्ञ का आयोजन करा रहे शिव सिंह ने बताया मौजूदा वक्त में देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया हुआ है. सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रहा है.

Yagya in Dholpur, कोरोना को लेकर यज्ञ
2 दर्जन से अधिक लोगों ने दी आहुति

कॉलोनी के लोगों ने बताया कि दवा से ज्यादा कभी-कभी दुआ में असर होता है. पूरे विश्व और राष्ट्र के कल्याण के लिए 15 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है. आचार्य और विद्वानों ने वैदिक मंत्रों के साथ हवन यज्ञ का आयोजन कराया है. जिसके माध्यम से कोरोना महामारी को देश और विश्व से जड़ से नष्ट करने की कामना की गई है.

धौलपुर. जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब आध्यात्मिक पूजा भी शुरू हो गई है. बीती रात शहर के कैला कॉलोनी के 2 दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चों ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए 15 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन किया. हवन कुंड में परमपिता परमात्मा को याद कर आहुति दी गई.

वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ किए गए हवन में देश से कोरोना को जड़ से नष्ट करने की दुआ मांगी गई. कॉलोनी के लोगों ने 15 कुंडीय हवन यज्ञ बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ किया. आचार्य और विद्वानों द्वारा हवन यज्ञ के पश्चात महा आरती का आयोजन कराया. भक्त और श्रद्धालुओं को भोग और प्रसादी भी वितरित की गई.

कोरोना से बचाव के लिए लोगों ने किया हवन यज्ञ

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से जहां पूरा विश्व लड़ाई लड़ रहा है. कोरोना संक्रमण का उपचार नहीं निकलने पर अब लोगों ने आध्यात्मिक और धार्मिक अनुष्ठान भी शुरू कर दिए हैं. बीती रात शहर की कैला कॉलोनी में 15 कुंडीय हवन महायज्ञ का आयोजन किया. हवन यज्ञ में 2 दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चों ने वैदिक मंत्रों के साथ आहुति प्रदान की.

पढ़ें- अलवर: काम बंद होने के बाद भी लोगों ने नहीं हारी हिम्मत, प्रतिदिन 300 लोगों का भर रहे पेट

यज्ञ के दौरान कॉलोनी के लोगों ने सोशल डिस्टेंस बनाए रखा. सभी ने सैनिटाइजर और मास्क लगाकर हवन यज्ञ में आहुति प्रदान की. हवन यज्ञ का आयोजन करा रहे शिव सिंह ने बताया मौजूदा वक्त में देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया हुआ है. सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रहा है.

Yagya in Dholpur, कोरोना को लेकर यज्ञ
2 दर्जन से अधिक लोगों ने दी आहुति

कॉलोनी के लोगों ने बताया कि दवा से ज्यादा कभी-कभी दुआ में असर होता है. पूरे विश्व और राष्ट्र के कल्याण के लिए 15 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है. आचार्य और विद्वानों ने वैदिक मंत्रों के साथ हवन यज्ञ का आयोजन कराया है. जिसके माध्यम से कोरोना महामारी को देश और विश्व से जड़ से नष्ट करने की कामना की गई है.

Last Updated : Apr 12, 2020, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.