ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में मौत मामला: कार्रवाई की मांग करने गए तो पुलिस ने भगाया, आक्रोशित लोगों ने शव रखकर किया प्रदर्शन - dholpur news

धौलपुर के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में घायल महिला की मौत हो गई है. प्रजापति समाज के लोग कार्रवाई की आस लेकर पुलिस थाने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया. इसके बाद पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित समाज के लोगों ने सड़क पर महिला का शव रखकर प्रदर्शन किया है.

People demonstrated after the death of a woman injured in a road accident in Dholpur, dholpur news, rajasthan news
धौलपुर में सड़क हादसे में घायल हुई महिला की मौत के बाद लोगों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:45 PM IST

धौलपुर. बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में तुलसीवन रोड निवासी प्रजापति समाज की एक महिला 2 दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल हो गई थी जिसकी गुरुवार को जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत के बाद प्रजापति समाज के लोग एकत्रित होकर थाने पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. लेकिन मामले में कोई सुनवाई नहीं की गई तो पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित युवाओं ने भारद्वाज मार्केट में जाम लगा दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को मौके से खदेड़ा. जिसके बाद समाज के लोगों ने महिला के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया जिससे बाड़ी और बसेड़ी और बाड़ी सैंपऊ मार्ग अवरुद्ध हो गया.

पढ़ें. 'रीट में चीट' मामला: फर्जी परीक्षार्थी बैठाने के मामले में दूसरा आरोपी शिक्षक जयपुर से गिरफ्तार, दोनों 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

शहर के भारद्वाज मार्केट में जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा, बाड़ी सीओ बाबूलाल मीणा सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की, लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि जिस बाइक सवार ने एक्सीडेंट किया है, वह दबंग है. उसके खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. 3 दिन पूर्व पुलिस ने मामला दर्ज कराने की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने आज तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. यहां तक कि समाज ने एक्सीडेंट करने वाली बाइक को भी जप्त कर पुलिस को सौंपा था, लेकिन फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में उन्हें न्याय की उम्मीद नहीं है.

वहीं प्रजापति समाज के अध्यक्ष संतोष प्रजापति ने बताया कि-जब समाज के लोगों ने पुलिस के अधिकारियों से थाने जाकर कार्रवाई की मांग की तो उनको ही थाने से भगा दिया गया, ऐसे में न्याय मिलने की उम्मीद न दिखने पर समाज के लोग सड़क पर शव रखकर न्याय की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें. जयपुर: नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार कस्बे के तुलसीवन रोड निवासी महिला मातादेई पत्नी गोपाल प्रजापति मंगलवार को सुबह 10 बजे के करीब खेत पर काम से जा रही थी. इसी दौरान पीछे से बाइक को लहराते हुए आते एक युवक ने महिला को टक्कर मार दी. जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे बाड़ी से धौलपुर और धौलपुर से जयपुर रैफर किया गया था, जिसके बाद महिला ने जयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद मृतक महिला के शव को लेकर परिजन बाड़ी पहुंचे और पुलिस से नामजद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

वहीं मामले में थाना अधिकारी गजानंद चौधरी का कहना है कि जो महिला एक्सीडेंट में घायल हुई थी उसकी जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद पोस्टमार्टम की कार्वराई हो चुकी है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई से पूर्व मेडिकल और मौका निरीक्षण किया जाता है. जिसके बाद ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपित की बाइक को थाने में जप्त किया गया है.

धौलपुर. बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में तुलसीवन रोड निवासी प्रजापति समाज की एक महिला 2 दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल हो गई थी जिसकी गुरुवार को जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत के बाद प्रजापति समाज के लोग एकत्रित होकर थाने पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. लेकिन मामले में कोई सुनवाई नहीं की गई तो पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित युवाओं ने भारद्वाज मार्केट में जाम लगा दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को मौके से खदेड़ा. जिसके बाद समाज के लोगों ने महिला के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया जिससे बाड़ी और बसेड़ी और बाड़ी सैंपऊ मार्ग अवरुद्ध हो गया.

पढ़ें. 'रीट में चीट' मामला: फर्जी परीक्षार्थी बैठाने के मामले में दूसरा आरोपी शिक्षक जयपुर से गिरफ्तार, दोनों 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

शहर के भारद्वाज मार्केट में जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा, बाड़ी सीओ बाबूलाल मीणा सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की, लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि जिस बाइक सवार ने एक्सीडेंट किया है, वह दबंग है. उसके खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. 3 दिन पूर्व पुलिस ने मामला दर्ज कराने की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने आज तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. यहां तक कि समाज ने एक्सीडेंट करने वाली बाइक को भी जप्त कर पुलिस को सौंपा था, लेकिन फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में उन्हें न्याय की उम्मीद नहीं है.

वहीं प्रजापति समाज के अध्यक्ष संतोष प्रजापति ने बताया कि-जब समाज के लोगों ने पुलिस के अधिकारियों से थाने जाकर कार्रवाई की मांग की तो उनको ही थाने से भगा दिया गया, ऐसे में न्याय मिलने की उम्मीद न दिखने पर समाज के लोग सड़क पर शव रखकर न्याय की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें. जयपुर: नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार कस्बे के तुलसीवन रोड निवासी महिला मातादेई पत्नी गोपाल प्रजापति मंगलवार को सुबह 10 बजे के करीब खेत पर काम से जा रही थी. इसी दौरान पीछे से बाइक को लहराते हुए आते एक युवक ने महिला को टक्कर मार दी. जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे बाड़ी से धौलपुर और धौलपुर से जयपुर रैफर किया गया था, जिसके बाद महिला ने जयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद मृतक महिला के शव को लेकर परिजन बाड़ी पहुंचे और पुलिस से नामजद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

वहीं मामले में थाना अधिकारी गजानंद चौधरी का कहना है कि जो महिला एक्सीडेंट में घायल हुई थी उसकी जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद पोस्टमार्टम की कार्वराई हो चुकी है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई से पूर्व मेडिकल और मौका निरीक्षण किया जाता है. जिसके बाद ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपित की बाइक को थाने में जप्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.