धौलपुर. राज्यमंत्री भजन लाल जाटव शनिवार को धौलपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई की. जनसुनवाई के दौरान लोगों की ओर से सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा सहित कई समस्याओं के परिवाद प्रस्तुत किए गए. मंत्री जाटव ने समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए.
इस दौरान राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में राजस्थान सरकार बेहतरीन प्रबंधन कर रही है. उन्होंने कहा कि लोग सरकार और प्रशासन के काम से संतुष्ट हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आम आदमी के साथ विपक्षी दल और संवैधानिक संस्थाओं के लोगों के भी फोन टैपिंग करा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर भी हमला करने से नहीं चूक रही है. नरेंद्र मोदी सरकार ईडी, सीबीआई और अन्य संस्थाओं के माध्यम से छापे मार कर डराने का काम कर रही है.
भजन लाल जाटव ने कहा कि केंद्र सरकार डरी हुई है. देश के किसान पिछले लंबे समय से आंदोलन पर बैठे हुए हैं और सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. केंद्र सरकार के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है. केंद्र सरकार आमजन के आक्रोश को दबाने के लिए ईडी और सीबीआई के छापे डलवा रही है.