ETV Bharat / state

पार्वती बांध से पानी रिलीज, किसानों के चेहरों पर लौटी रौनक - सिंचाई विभाग धौलपुर

इन दिनों किसान रबी फसलों की बुआई में जुटे हैं. वहीं अब धौलपुर के पार्वती बांध से सिंचाई विभाग की ओर से नहर में पानी रिलीज करने पर इलाके के काश्तकारों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं.

Rabi crop sowing Dholpur, पार्वती बांध धौलपुर
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 2:13 PM IST

धौलपुर. जिले में सिंचाई विभाग की ओर से पार्वती बांध से नहर में पानी रिलीज किया गया. जिससे इलाके के काश्तकारों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं. किसान रबी फसल के काम में जुटा हुआ है. सरसों और मटर की फसल की बुवाई किसान पूर्व में कर चूका है. लेकिन, गेंहू की बुवाई अधिक सर्दी होने के कारण किसानों ने कवायद शुरू कर दी है.

पार्वती बांध से पानी रिलीज करने पर किसानों के चेहरे खिले

किसानों ने बताया कि मौजूदा समय में रबी फसल का सीजन चल रहा है. जिसमें जिले का किसान पूर्व में सरसों, आलू और मटर की फसल की बुवाई कर चुका है. वहीं गेंहू की फसल की बुवाई का सीजन अधिक सर्दी शुरू होने पर होता है. किसानों ने बताया कि गेंहू की फसल में पलेवा से लेकर कटाई तक के सफर में करीब 5 बार पानी लगाया जाता है. उसके बाद फसल पकाव तक पहुंचती है.

पढ़ें- यूट्यूब देख छत पर बना डाला खेत, लागत से चौगुनी हो रही आय

सिंचाई विभाग की ओर से पार्वती बांध से मुख्य नहर में पानी रिलीज करने से किसानों के चेहरे खिल गए है. नहर में पानी की आवक होने से किसान खेतों में पलेवा लगाने में जुट गया है. पलेवा के बाद गेंहू की फसल की बुवाई की जायेगी. किसानों ने बताया कि सरसों, आलू और मटर की फसल खेतों में अंकुरित हो चुकी है. जिसे समय बाद ही पानी की जरूरत पड़ेगी.

धौलपुर. जिले में सिंचाई विभाग की ओर से पार्वती बांध से नहर में पानी रिलीज किया गया. जिससे इलाके के काश्तकारों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं. किसान रबी फसल के काम में जुटा हुआ है. सरसों और मटर की फसल की बुवाई किसान पूर्व में कर चूका है. लेकिन, गेंहू की बुवाई अधिक सर्दी होने के कारण किसानों ने कवायद शुरू कर दी है.

पार्वती बांध से पानी रिलीज करने पर किसानों के चेहरे खिले

किसानों ने बताया कि मौजूदा समय में रबी फसल का सीजन चल रहा है. जिसमें जिले का किसान पूर्व में सरसों, आलू और मटर की फसल की बुवाई कर चुका है. वहीं गेंहू की फसल की बुवाई का सीजन अधिक सर्दी शुरू होने पर होता है. किसानों ने बताया कि गेंहू की फसल में पलेवा से लेकर कटाई तक के सफर में करीब 5 बार पानी लगाया जाता है. उसके बाद फसल पकाव तक पहुंचती है.

पढ़ें- यूट्यूब देख छत पर बना डाला खेत, लागत से चौगुनी हो रही आय

सिंचाई विभाग की ओर से पार्वती बांध से मुख्य नहर में पानी रिलीज करने से किसानों के चेहरे खिल गए है. नहर में पानी की आवक होने से किसान खेतों में पलेवा लगाने में जुट गया है. पलेवा के बाद गेंहू की फसल की बुवाई की जायेगी. किसानों ने बताया कि सरसों, आलू और मटर की फसल खेतों में अंकुरित हो चुकी है. जिसे समय बाद ही पानी की जरूरत पड़ेगी.

Intro:धौलपुर जिले के पार्वती बाँध से सिचाई विभाग द्वारा नहर में पानी रिलीज करने से इलाके के कास्तकारों के चेहरों में ख़ुशी की रौनक लौट आई। किसान रवि फसल के काम में जुटा हुआ है। सरसों एवं मटर फसल की वुवाई किसान पूर्व में कर चूका है। लेकिन गेंहू फसल की वुवाई अधिक सर्दी पर होने के कारण किसानों ने गेंहूं फसल की वुवाई की कवायद शुरू कर दी है। 





Body:किसानों ने बताया मौजूदा समय में रवि फसल का सीजन चल रहा है। जिसमे जिले का किसान पूर्व में सरसों आलू एवं मटर फसल की वुवाई को कर  चुका है। गेंहू फसल की वुवाई का सीजन अधिक सर्दी शुरू होने पर होता है। किसानों ने बताया गेंहू फसल में पलेवा से लेकर कटाई तक के सफर करीब 5 बार पानी लगाया जाता है। उसके बाद फसल पकाव तक पहुँचती है। सिचाई विभाग द्वारा पार्वती बांध से मुख्य नहर में पानी रिलीज करने से किसानों की बांछे खिल गई। नहर में पानी की आवक होने से किसान खेतों में पलेवा लगाने में जुट गया है। पलेवा के बाद गेंहू फसल की वुवाई की जायेगी। किसानों ने बताया सरसों आलू और मटर की फसल खेतों में अंकुरित हो चुकी है। जिसे समय बाद ही पानी की जरूरत पड़ेगी।


Conclusion:फिलहाल किसान नहर में पानी की आवक से भारी खुश है। खेतों में किसानों ने दमदारी से मेहनत करना शुरू। 
1,Byte:- गजेंद्र सिंह किसान
2,Byte:- मुन्नालाल किसान
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.