धौलपुर. जिले में सिंचाई विभाग की ओर से पार्वती बांध से नहर में पानी रिलीज किया गया. जिससे इलाके के काश्तकारों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं. किसान रबी फसल के काम में जुटा हुआ है. सरसों और मटर की फसल की बुवाई किसान पूर्व में कर चूका है. लेकिन, गेंहू की बुवाई अधिक सर्दी होने के कारण किसानों ने कवायद शुरू कर दी है.
किसानों ने बताया कि मौजूदा समय में रबी फसल का सीजन चल रहा है. जिसमें जिले का किसान पूर्व में सरसों, आलू और मटर की फसल की बुवाई कर चुका है. वहीं गेंहू की फसल की बुवाई का सीजन अधिक सर्दी शुरू होने पर होता है. किसानों ने बताया कि गेंहू की फसल में पलेवा से लेकर कटाई तक के सफर में करीब 5 बार पानी लगाया जाता है. उसके बाद फसल पकाव तक पहुंचती है.
पढ़ें- यूट्यूब देख छत पर बना डाला खेत, लागत से चौगुनी हो रही आय
सिंचाई विभाग की ओर से पार्वती बांध से मुख्य नहर में पानी रिलीज करने से किसानों के चेहरे खिल गए है. नहर में पानी की आवक होने से किसान खेतों में पलेवा लगाने में जुट गया है. पलेवा के बाद गेंहू की फसल की बुवाई की जायेगी. किसानों ने बताया कि सरसों, आलू और मटर की फसल खेतों में अंकुरित हो चुकी है. जिसे समय बाद ही पानी की जरूरत पड़ेगी.