धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के एनएच-11 बी पर मत्सूरा गांव के पास बाइक सवार युवक का संतुलन बिगड़ने से दर्दनाक हादसा हो गया. बाड़ी शहर निवासी 27 वर्षीय चांद और 46 वर्षीय प्रताप सिंह देवकर एक बाइक पर सवार होकर किसी काम से धौलपुर शहर आ रहे थे, लेकिन एनएच 11 बी पर मत्सूरा गांव के पास बाइक सवार युवक ने संतुलन खो दिया और दोनों सड़क पर गिर गए.
हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना स्थानीय बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा बार्ड में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परिक्षण कर प्रताप सिंह को मृत घोषित कर दिया.
ये पढे़ेंः राजधानी में चोरों का आतंक बरकरार, एक साथ 3 सूने फ्लैट को बनाया निशाना
पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं घायल का उपचार जारी है. पुलिस ने बाइक को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दिया है.