ETV Bharat / state

धौलपुर में सड़क हादसा...एक की मौत, 8 जख्मी - सड़क हादस में एक की मौत

धौलपुर के मनिया थाना इलाके में बुधवार को एनएच 3 पर एक ट्रक ने ईको गाड़ी को टक्कर मारी थी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के निवासी करीब एक दर्जन लोग ईको गाड़ी में सवार होकर झांसी से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. सभी लोग दिल्ली में मजदूरी का काम करते हैं.

dholpur news, rajasthan news, hindi news
सड़क हादस में एक की मौत
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 6:16 PM IST

धौलपुर. जिले के मनिया थाना इलाके के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेठा चेक पोस्ट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ईको गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में एक अधेड़ की मौके पर मौत हो गई. वहीं आठ जन गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने मनिया थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां तीन घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर कर दिया.

सड़क हादस में एक की मौत

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला निवासी करीब एक दर्जन लोग ईको गाड़ी में सवार होकर झांसी से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. सभी लोग दिल्ली में मजदूरी का काम करते हैं. घायल महिला बबीता ने बताया कि आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेठा चेक पोस्ट के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में 50 वर्षीय अधेड़ की मौके पर मौत हो गई. वहीं 8 जन गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने गाड़ी के अंदर से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला.

उधर ट्रक चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना मनिया थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर 108 एंबुलेंस को बुलाकर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर 50 वर्षीय अधेड़ मुन्ना को मृत घोषित कर दिया. वहीं दुर्घटना में घायल 50 वर्षीय संतोष, 45 वर्षीय राजकुमारी और 20 वर्षीय मोहित की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें : मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में MT-3 टाइगर की मौत...आपसी संघर्ष में हुआ था जख्मी

इसके अलावा जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों की टीम द्वारा 45 वर्षीय चमन, 18 वर्षीय विनीता, 35 वर्षीय बबलू, 25 वर्षीय पंकज और 17 वर्षीय विवेक का उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, जिसका परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के मनिया थाना इलाके के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेठा चेक पोस्ट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ईको गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में एक अधेड़ की मौके पर मौत हो गई. वहीं आठ जन गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने मनिया थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां तीन घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर कर दिया.

सड़क हादस में एक की मौत

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला निवासी करीब एक दर्जन लोग ईको गाड़ी में सवार होकर झांसी से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. सभी लोग दिल्ली में मजदूरी का काम करते हैं. घायल महिला बबीता ने बताया कि आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेठा चेक पोस्ट के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में 50 वर्षीय अधेड़ की मौके पर मौत हो गई. वहीं 8 जन गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने गाड़ी के अंदर से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला.

उधर ट्रक चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना मनिया थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर 108 एंबुलेंस को बुलाकर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर 50 वर्षीय अधेड़ मुन्ना को मृत घोषित कर दिया. वहीं दुर्घटना में घायल 50 वर्षीय संतोष, 45 वर्षीय राजकुमारी और 20 वर्षीय मोहित की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें : मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में MT-3 टाइगर की मौत...आपसी संघर्ष में हुआ था जख्मी

इसके अलावा जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों की टीम द्वारा 45 वर्षीय चमन, 18 वर्षीय विनीता, 35 वर्षीय बबलू, 25 वर्षीय पंकज और 17 वर्षीय विवेक का उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, जिसका परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.