बाड़ी (धौलपुर). बाइक सवार 35 वर्षीय युवक लक्ष्मीनारायण पुत्र चंदन गिरी निवासी गांव मठ मोरकी थाना बसेड़ी अपनी पत्नी गुड्डी और दो वर्षीय अपने पुत्र प्रिंस को बाइक पर बिठाकर अपनी रिश्तेदारी गांव मठ मत्सूरा में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहा था. तभी धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक टूरिज्म जिप्सी के चालक की लापरवाही के चलते टूरिज्म जिप्सी की भिड़ंत बाड़ी की तरफ से आ रही दंपती सवार बाइक से हो गई.
बता दें, जिप्सी और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में बाइक पर सवार दंपत्ति और उनका दो वर्षीय पुत्र सहित टूरिज्म जिप्सी में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. बाड़ी सदर थाना पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से धौलपुर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन रास्ते में बाइक सवार लक्ष्मीनारायण ने दम तोड़ दिया और टूरिज्म जिप्सी गाड़ी पर राजनिवास पैलेस लिखा हुआ था.
यह भी पढ़ें: जयपुर: गोविंदगढ़ में विद्युत पोल से टकराकर ऑफिस की दीवार में जा घुसी कार, 3 लोग घायल
बाड़ी सदर थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया, एनएच- 11 बी पर हादसे में घायल हुए सभी लोगों को एंबुलेंस की सहायता से धौलपुर भिजवाया. लेकिन रास्ते में घायल बाइक चालक 35 वर्षीय लक्ष्मी नारायण पुत्र चंदन गिरी निवासी मठ मोरकी थाना बसेड़ी ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना परिजनों को दी गई और परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस ने मौके से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.