धौलपुर. निहालगंज थाना क्षेत्र की ओंडेला चौकी की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी के आरोप में (Bike Theft in Dholpur) एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 8 चोरी की बाइक बरामद की है. चौकी प्रभारी अशोक सिकरवार ने बताया कि 23 अप्रैल को तोर गांव के रहने वाले मोहन प्रकाश त्यागी पुत्र ताराचंद त्यागी धौलपुर शहर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आया था. जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई.
थाने में मामला दर्ज कराने के बाद चौकी पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. चौकी प्रभारी ने बताया कि गुरुवार रात को नाकाबंदी के दौरान एक युवक को रोककर बाइक के कागजात मांगे तो उसने भागने लगा. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो बाइक चोरी की निकली. पूछताछ में पकड़े आरोपी ने अपना नाम साहब सिंह पुत्र रमेश लोधा उम्र 23 वर्ष निवासी सोलह खंबा बताया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो विवाह समारोह के दौरान अलग-अलग मैरिज हॉल की रैकी कर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था. जिस पर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से आठ चोरी की बाइकों को बरामद कर लिया. चौकी प्रभारी अशोक सिकरवार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
पढ़ें. ग्राहक की डिमांड पर मोटरसाइकिल चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार