ETV Bharat / state

4 साल पुराना विवाद थमा, अब धौलपुर कलेक्टर की पहल पर नए भवन में संचालित होगा स्कूल - Initiative of dholpur collector

धौलपुर कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने पहल की है. दरअसल, ग्रामीणों के आपसी विरोध के चलते मालौनी पंवार गांव में करीब 4 साल से एक स्कूल खंडहर हो रहा था. ऐसे में कलेक्टर और एसपी की पहल से अब नए भवन में विद्यालय संचालित होगा.

dholpur news  etv bharat news  open school in village  higher secondary school malouni pawar  Initiative of dholpur collector  superintendent of Police Kesar Singh Shekhawat
धौलपुर कलेक्टर की पहल...
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 8:44 PM IST

धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की पहल पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालौनी पवांर अब नए भवन में संचालित होगा. कलेक्टर की जानकारी में आया कि विद्यालय के नवीन भवन का निर्माण 40 लाख रुपए की लागत से किया गया है. लेकिन कुछ लोगों के निजी स्वार्थ की वजह से विद्यालय पुराने भवन में ही चल रहा था.

जिला कलेक्टर ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत और शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों के साथ मालौनी पंवार गांव पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि विद्यालय बच्चों और गांव के लिए बना है. नए भवन में 6 कमरों का निर्माण होने से गांव के बच्चों के लिए सुविधा रहेगी और पढ़ाई के प्रति उनकी रूचि और अधिक जागृत होगी. उन्होनें सभी को समझाया कि बच्चों के भविष्य के लिए सरकार हर कदम उठाने के लिए तैयार रहती है तो गांव वालों को भी आगे आकर अपने बच्चों के लिए निजी स्वार्थ छोड़कर गांव के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए.

धौलपुर कलेक्टर की पहल...

यह भी पढ़ेंः धौलपुर: पंचायत समिति में नियुक्त हुए 1365 स्वास्थ्य मित्र, कोरोना महामारी से बचाव के लिए करेंगे जागरूक

विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रा आपके गांव के बच्चे हैं तो आपकी जिम्मेदारी बनती है कि उनके पढ़ाई की सारी सुविधाए हों. इसलिए नए भवन में आपको सहयोग करते रहना चाहिए. उन्होनें कोविड- 19 के बचाव के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. कलेक्टर ने मौके पर ही विद्यालय विकास के लिए एक गांव चार काम योजना के तहत 11 लाख रुपए की स्वीकृति जारी करने के आदेश प्रदान किए, इससे खेल मैदान का विस्तार किया जाएगा.

इसी प्रकार दो लाख रुपए की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विद्यालय के लिए जमीन का आवंटन करवाया गया है, जो बहुत बड़ा खेल मैदान हो सकता है. वह व्यक्ति धन्यवाद का पात्र है, जिसने इतनी बड़ी सोच विकसित कर विद्यालय के लिए खेल मैदान आवंटित करवाया है.

धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की पहल पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालौनी पवांर अब नए भवन में संचालित होगा. कलेक्टर की जानकारी में आया कि विद्यालय के नवीन भवन का निर्माण 40 लाख रुपए की लागत से किया गया है. लेकिन कुछ लोगों के निजी स्वार्थ की वजह से विद्यालय पुराने भवन में ही चल रहा था.

जिला कलेक्टर ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत और शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों के साथ मालौनी पंवार गांव पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि विद्यालय बच्चों और गांव के लिए बना है. नए भवन में 6 कमरों का निर्माण होने से गांव के बच्चों के लिए सुविधा रहेगी और पढ़ाई के प्रति उनकी रूचि और अधिक जागृत होगी. उन्होनें सभी को समझाया कि बच्चों के भविष्य के लिए सरकार हर कदम उठाने के लिए तैयार रहती है तो गांव वालों को भी आगे आकर अपने बच्चों के लिए निजी स्वार्थ छोड़कर गांव के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए.

धौलपुर कलेक्टर की पहल...

यह भी पढ़ेंः धौलपुर: पंचायत समिति में नियुक्त हुए 1365 स्वास्थ्य मित्र, कोरोना महामारी से बचाव के लिए करेंगे जागरूक

विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रा आपके गांव के बच्चे हैं तो आपकी जिम्मेदारी बनती है कि उनके पढ़ाई की सारी सुविधाए हों. इसलिए नए भवन में आपको सहयोग करते रहना चाहिए. उन्होनें कोविड- 19 के बचाव के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. कलेक्टर ने मौके पर ही विद्यालय विकास के लिए एक गांव चार काम योजना के तहत 11 लाख रुपए की स्वीकृति जारी करने के आदेश प्रदान किए, इससे खेल मैदान का विस्तार किया जाएगा.

इसी प्रकार दो लाख रुपए की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विद्यालय के लिए जमीन का आवंटन करवाया गया है, जो बहुत बड़ा खेल मैदान हो सकता है. वह व्यक्ति धन्यवाद का पात्र है, जिसने इतनी बड़ी सोच विकसित कर विद्यालय के लिए खेल मैदान आवंटित करवाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.