ETV Bharat / state

धौलपुर: आपसी कहासुनी के दो पक्षों में लाठी भाटा जंग, नौ लोग घायल

धौलपुर में आपसी कहासुनी के बीच दो पक्षों के लोगों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई. ऐसे में मारपीट के दौरान नौ लोग घायल हो गए.

dholpur news  badi news  battle in dholpur  mutual agreement  ajitpura gumat village  news of assault  etv bharat news
मारपीट के दौरान नौ लोग घायल
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 5:05 AM IST

धौलपुर. बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के अजीतपुरा गुमट में दो परिवारों के बच्चों में हुए विवाद को लेकर दोनों पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई, जिसमें दो महिलाओं सहित नौ लो घायल हो गए. जिन्हें सूचना पर पहुंची बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों ने तत्काल सभी घायलों को भर्तीकर उपचार शुरू किया. लेकिन एक 24 वर्षीय युवक की गंभीर हालत को देख ड्यूटी चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. शेष घायलों का उपचार बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पर चल रहा है.

मारपीट के दौरान नौ लोग घायल

जानकारी के अनुसार नत्थो तेली मुसलमान और हमीद व गफूर तेली मुसलमान के बच्चों के मध्य किसी बात को लेकर विवाद हो गया. उस विवाद के चलते दोनों पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई और झगड़े में नत्थो का 24 वर्षीय लड़का मुबारक उर्फ पौदा घायल हो गया, जिसे पड़ोसी इस्लाम का लड़का अंसार अपनी बाइक से चिकित्सालय ले जा रहा था तो गफूर और हमीद पक्ष के लोगों ने अंसार की मारपीट कर अंसार को घायल कर दिया. जब घायल के परिजनों ने गफूर और हमीद पक्ष के लोगों से कहासुनी की तो इसी बात पर नाराज गफूर और हमीद पक्ष के लोगों ने एक राय होकर लाठी डंडों और सरियों से लैस इस्लाम के घर पर धावा बोल दिया.

यह भी पढ़ेंः प्रेम-प्रसंग के कारण घर में घुसकर युवक के परिजनों से मारपीट, मामला दर्ज

इस संपूर्ण घटनाक्रम में मुबारक उर्फ पौदा पुत्र नत्थो, हमीद पुत्र गफूर, राजू पुत्र नवाब के साथ रमजानी और रमजानी के परिवारी जनों में रमजानी की पत्नी अल्लाहरखी, पुत्र इस्लाम पुत्रवधू हफीजन व नाती असलम और अंसार तेली मुसलमान निवासी गण अजीत पुरा गुमट बाड़ी घायल हुए हैं. वहीं 24 वर्षीय युवक मुबारक उर्फ पौदा की गंभीर हालत को देख ड्यूटी चिकित्सकों ने बाड़ी से धौलपुर और धौलपुर से जयपुर रेफर कर दिया है. वहीं बताया जा रहा है कि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

कोतवाली थाना पुलिस के एएसआई गोविंद सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हो गया. विवाद में दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया, जिसमें दो महिलाओं सहित नौ लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंचकर सभी घायलों को पुलिस ने बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया. जहां से एक 24 वर्षीय युवक मुबारक उर्फ पौदा पुत्र नत्थो तेली मुसलमान निवासी अजीतपुरा गुमट बाड़ी को गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

धौलपुर. बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के अजीतपुरा गुमट में दो परिवारों के बच्चों में हुए विवाद को लेकर दोनों पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई, जिसमें दो महिलाओं सहित नौ लो घायल हो गए. जिन्हें सूचना पर पहुंची बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों ने तत्काल सभी घायलों को भर्तीकर उपचार शुरू किया. लेकिन एक 24 वर्षीय युवक की गंभीर हालत को देख ड्यूटी चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. शेष घायलों का उपचार बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पर चल रहा है.

मारपीट के दौरान नौ लोग घायल

जानकारी के अनुसार नत्थो तेली मुसलमान और हमीद व गफूर तेली मुसलमान के बच्चों के मध्य किसी बात को लेकर विवाद हो गया. उस विवाद के चलते दोनों पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई और झगड़े में नत्थो का 24 वर्षीय लड़का मुबारक उर्फ पौदा घायल हो गया, जिसे पड़ोसी इस्लाम का लड़का अंसार अपनी बाइक से चिकित्सालय ले जा रहा था तो गफूर और हमीद पक्ष के लोगों ने अंसार की मारपीट कर अंसार को घायल कर दिया. जब घायल के परिजनों ने गफूर और हमीद पक्ष के लोगों से कहासुनी की तो इसी बात पर नाराज गफूर और हमीद पक्ष के लोगों ने एक राय होकर लाठी डंडों और सरियों से लैस इस्लाम के घर पर धावा बोल दिया.

यह भी पढ़ेंः प्रेम-प्रसंग के कारण घर में घुसकर युवक के परिजनों से मारपीट, मामला दर्ज

इस संपूर्ण घटनाक्रम में मुबारक उर्फ पौदा पुत्र नत्थो, हमीद पुत्र गफूर, राजू पुत्र नवाब के साथ रमजानी और रमजानी के परिवारी जनों में रमजानी की पत्नी अल्लाहरखी, पुत्र इस्लाम पुत्रवधू हफीजन व नाती असलम और अंसार तेली मुसलमान निवासी गण अजीत पुरा गुमट बाड़ी घायल हुए हैं. वहीं 24 वर्षीय युवक मुबारक उर्फ पौदा की गंभीर हालत को देख ड्यूटी चिकित्सकों ने बाड़ी से धौलपुर और धौलपुर से जयपुर रेफर कर दिया है. वहीं बताया जा रहा है कि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

कोतवाली थाना पुलिस के एएसआई गोविंद सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हो गया. विवाद में दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया, जिसमें दो महिलाओं सहित नौ लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंचकर सभी घायलों को पुलिस ने बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया. जहां से एक 24 वर्षीय युवक मुबारक उर्फ पौदा पुत्र नत्थो तेली मुसलमान निवासी अजीतपुरा गुमट बाड़ी को गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.