धौलपुर. शहर के नगर परिषद कार्यालय पर शुक्रवार को नवनिर्वाचित सभापति खुशबू सिंह ने प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने शहर के लिए विकास के आयाम खोलने का दावा किया है. पत्रकारों से रूबरू होते हुए सभापति ने बुनियादी समस्याओं से आमजन को निजात देने की बात कही है.
प्रेस वार्ता के दौरान नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य शहर को गंदगी मुक्त करना होगा. उसके साथ ही शहर में पिछले लंबे समय से सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, पार्क, सीवर लाइन में बुनियादी समस्याएं चली आ रही है. शहरवासी बुनियादी समस्याओं से पिछले लंबे समय से जूझ रहे हैं.
उन्होंने कहा इन समस्याओं को लेकर नगर परिषद बोर्ड पार्षद और नगर परिषद के कर्मचारियों को लेकर रूपरेखा तैयार करेगा. शहर को सुंदर और साफ रखने के लिए विपक्ष का भी सहयोग लेकर सार्थक प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा इस बार चुनाव में युवा और शिक्षित उम्मीदवार पार्षद चुनकर आए. दिल के सहयोग से शहर के विकास के आयाम खोले जाएंगे. नगर परिषद की टीम का प्रमुख मुद्दा शहर का विकास करना ही रहेगा.
उन्होंने कहा नगर परिषद के कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. शहर के लोगों की बुनियादी समस्या और परिवादों का समय रहते निस्तारण कराया जाएगा. उन्होंने दावा किया शहर का कोई भी आम आदमी बुनियादी समस्याओं से परेशान नहीं रहेगा. लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा. उन्होंने कहा नगर परिषद इस बार एक नए काम को अंजाम देगा.
पढ़ें- सावधान! फर्जी वाणिज्य कर अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरोह Active, अब तक लाखों ले उड़े
नगर परिषद की टीम रूपरेखा तैयार कर नए और पुराने कचरे को प्रसाद करेगी. जिस कचरे का खाद्य तैयार कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेला ग्राउंड में करीब 15 करोड़ की लागत से टाउन हॉल बनाया जाएगा. उन्होंने कहा धौलपुर की जनता के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम किया जाएगा. सभापति ने कहा नाली एवं नालों की सफाई पर पुरजोर जोर दिया जाएगा. इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिंदल समेत नगर परिषद के पार्षद मौजूद रहे.