धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. 20 वर्षीय विवाहिता के साथ उसी के सगे ननदोई ने रात को कमरे में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
अधिकारी मुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र की एक 20 वर्षीय विवाहिता ने थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है. पुलिस थाने में दर्ज कराए गए मुकदमा में पीड़िता ने बताया कि 16 अगस्त 2019 की रात को वह घर के अंदर कमरे में अकेली सो रही थी. कमरे के बाहर पीड़िता का पति, ससुर और उसकी ननद औरउसका ननदोई सो रहा था. रात करीब 11 बजे के ननदोई आ गया.
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने अश्लील हरकतें करते हुऐ उसके शरीर पर हाथ फेरना शुरू कर दिया. इस दौरान पीड़िता ने चीखने की कोशिश की तो आरोपी ने मुंह बंद कर दिया. आरोपी ने पीड़िता को निर्वस्त्र कर उसके साथ घिनौना कृत्य किया. इस दौरान पीड़िता चिल्लाने लगी. पीड़िता की आवाज सुनकर बाहर सो रहे उसके ससुर पति और ननद जाग गए.
ये भी पढ़ें: तीन बार तलाक का दंश झेल चुकी महिला, न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर
तीनों जने अंदर पहुंचे तो आरोपी धक्का देकर मौके से फरार हो गया. प्रकरण में पीड़िता और उसके परिजनों ने बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506, 323 और 341 में मुकदमा पंजीकृत किया है. प्रारंभिक अनुसंधान में पुलिस ने पीड़िता के बयान रिकॉर्ड किए हैं. मेडिकल बोर्ड द्वारा पीड़िता का मेडिकल कराया है. पुलिस ने बताया पीड़िता के 164 सीआरपीसी में बयान दर्ज कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.