ETV Bharat / state

धौलपुरः पारिवारिक विवाद में चली गोली, भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

धौलपुर जिले में 25 वर्षीय युवक की बीती रात गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर मनिया राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. प्रकरण में मृतक युवक के परिजनों ने उसी के भतीजे पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

dholpur news, Youth killed in Dholpur
चाचा की गोली मारकर की हत्या
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 4:16 PM IST

धौलपुर. जिले के मनिया थाना इलाके के गांव दयेरी में 25 वर्षीय युवक की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए. परिजनों ने वारदात की सूचना स्थानीय मनिया थाना पुलिस को दी.

पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर मनिया राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. प्रकरण में मृतक युवक के परिजनों ने उसी के भतीजे पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

चाचा की गोली मारकर की हत्या

वारदात की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया. उधर घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. मामले की सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी गई. पुलिस ने वारदात स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया.

पढ़ेंः कोटाः हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव, शरीर पर गहरे जख्म के निशान

वारदात स्थल से पुलिस ने घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए हैं. थाना प्रभारी सुमन चौधरी ने बताया 3 दिन पहले मृतक युवक और उसके भतीजे में पारिवारिक विवाद हुआ था. जिसके बाद से दोनों में तनातनी चली आ रही थी. उसी विवाद से खुन्नस खाकर युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक के पिता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस के समक्ष हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के मनिया थाना इलाके के गांव दयेरी में 25 वर्षीय युवक की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए. परिजनों ने वारदात की सूचना स्थानीय मनिया थाना पुलिस को दी.

पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर मनिया राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. प्रकरण में मृतक युवक के परिजनों ने उसी के भतीजे पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

चाचा की गोली मारकर की हत्या

वारदात की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया. उधर घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. मामले की सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी गई. पुलिस ने वारदात स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया.

पढ़ेंः कोटाः हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव, शरीर पर गहरे जख्म के निशान

वारदात स्थल से पुलिस ने घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए हैं. थाना प्रभारी सुमन चौधरी ने बताया 3 दिन पहले मृतक युवक और उसके भतीजे में पारिवारिक विवाद हुआ था. जिसके बाद से दोनों में तनातनी चली आ रही थी. उसी विवाद से खुन्नस खाकर युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक के पिता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस के समक्ष हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.