ETV Bharat / state

धौलपुर: सांसद मनोज राजोरिया ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण - सांसद राजोरिया चार दिवसीय दौरे पर

चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया ने आखरी दिन जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ कोरोना के हालातों का जायजा लिया.

dholpur news  rajasthan news
सांसद मनोज राजोरिया ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:34 PM IST

धौलपुर. जिले के चार दिवसीय दौरे पर आए सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने आखरी दिन मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. प्रशासनिक अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारियों को साथ लेकर कोरोना के हालातों का जायजा लिया. कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को को देखते हुए सांसद ने प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग को दिशा निर्देश दिए हैं.

सांसद मनोज राजोरिया ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

सांसद राजोरिया ने बताया कि मंगलवार को जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिह सिकरवार और एसडीएम भारतीय भारद्वाज को साथ लेकर औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सक कोविड की तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं. तीसरी लहर को बच्चों के लिए घातक माना जा रहा है. जिसे लेकर चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: नए शिक्षा सत्र की गाइड लाइन बनाने में जुटा शिक्षा विभाग, ऑनलाइन शिक्षा पर रहेगा ध्यान

उन्होंने बताया कि न्यूडल आईसीयू भवन बनकर तैयार हो चुका है. जिसके अंदर बच्चों के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. जिला प्रशासन और पूरी मेडिकल टीम महामारी को लेकर गंभीर है. महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए तैयारियों को जिला प्रशासन अंजाम दे रहा है. इसके अलावा जिला अस्पताल में बच्चों के लिए 50 बेड के आईसीयू की व्यवस्था की गई है.

नवीन ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड सेंटर के हालातों का जायजा लिया गया है. वर्तमान में कोरोना सेंटर में 29 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि सभी मरीजों से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली गई. इस अवसर पर भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह समेत तमाम भाजपाई मौजूद रहे.

धौलपुर. जिले के चार दिवसीय दौरे पर आए सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने आखरी दिन मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. प्रशासनिक अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारियों को साथ लेकर कोरोना के हालातों का जायजा लिया. कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को को देखते हुए सांसद ने प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग को दिशा निर्देश दिए हैं.

सांसद मनोज राजोरिया ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

सांसद राजोरिया ने बताया कि मंगलवार को जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिह सिकरवार और एसडीएम भारतीय भारद्वाज को साथ लेकर औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सक कोविड की तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं. तीसरी लहर को बच्चों के लिए घातक माना जा रहा है. जिसे लेकर चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: नए शिक्षा सत्र की गाइड लाइन बनाने में जुटा शिक्षा विभाग, ऑनलाइन शिक्षा पर रहेगा ध्यान

उन्होंने बताया कि न्यूडल आईसीयू भवन बनकर तैयार हो चुका है. जिसके अंदर बच्चों के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. जिला प्रशासन और पूरी मेडिकल टीम महामारी को लेकर गंभीर है. महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए तैयारियों को जिला प्रशासन अंजाम दे रहा है. इसके अलावा जिला अस्पताल में बच्चों के लिए 50 बेड के आईसीयू की व्यवस्था की गई है.

नवीन ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड सेंटर के हालातों का जायजा लिया गया है. वर्तमान में कोरोना सेंटर में 29 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि सभी मरीजों से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली गई. इस अवसर पर भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह समेत तमाम भाजपाई मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.