ETV Bharat / state

वायरल वीडियो पर भाजपा सांसद की सफाई, कांग्रेसियों पर साजिश का लगाया आरोप

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान सासंद मनोज राजोरिया का वीडियो वायरल (Viral Video of MP Manoj Rajoria) होने के बाद सांसद ने सफाई दी है. उन्होंने कांग्रेस पर साजिश का आरोप लगाया है.

MP Manoj Rajoria clarification on his Viral Video
वायरल वीडियो पर सांसद मनोज राजोरिया की सफाई
author img

By

Published : May 1, 2023, 3:31 PM IST

वायरल वीडियो पर सांसद की सफाई

धौलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम के दौरान स्पीच देते हुए करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सांसद ने राजस्थान में कांग्रेस की वापसी का ऐलान कर दिया था. मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कांग्रेस पर साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को फिर से उठाकर फेंकने की बात कही है.

उन्होंने कहा करौली के सपोटरा में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में भाजपा संगठन के पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे थे. सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को पूरे मन से सुना था. सांसद ने वायरल वीडियो को लेकर सफाई दी कि मैंने सिर्फ यही कहा था कि राजस्थान में अब कांग्रेस की सरकार वापस नहीं होगी. इस तथ्य को कुछ लोगों ने गलत तरीके से पेश किया है. इसे बार-बार सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

पढ़ें. भाजपा सांसद बोले- राजस्थान में कांग्रेस की सरकार करेगी वापसी, वीडियो वायरल

कांग्रेस सरकार पर आरोप : उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने साजिश के तहत इसे वायरल किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की निकम्मी और भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को उखाड़ कर फेंकना है. उन्होंने फिर आरोप लगाया कि कांग्रेसियों ने छेड़छाड़ कर इस वीडियो को वायरल किया है. भाजपा सांसद ने आगे कहा कि राजस्थान से अशोक गहलोत की भ्रष्ट, निकम्मी और गुंडागर्दी वाली सरकार को उखाड़ कर फेंकना है.

ये है वीडियो : करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. मनोज राजोरिया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में जुबान फिसल गई. जुबान ऐसी फिसली कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार की वापसी का ऐलान कर दिया. इस बीच एक कार्यकर्ता ने सांसद को उनकी गलती सुधारने का इशारा किया. भूल सुधारकर सांसद ने फिर से कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो पर सांसद की सफाई

धौलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम के दौरान स्पीच देते हुए करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सांसद ने राजस्थान में कांग्रेस की वापसी का ऐलान कर दिया था. मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कांग्रेस पर साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को फिर से उठाकर फेंकने की बात कही है.

उन्होंने कहा करौली के सपोटरा में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में भाजपा संगठन के पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे थे. सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को पूरे मन से सुना था. सांसद ने वायरल वीडियो को लेकर सफाई दी कि मैंने सिर्फ यही कहा था कि राजस्थान में अब कांग्रेस की सरकार वापस नहीं होगी. इस तथ्य को कुछ लोगों ने गलत तरीके से पेश किया है. इसे बार-बार सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

पढ़ें. भाजपा सांसद बोले- राजस्थान में कांग्रेस की सरकार करेगी वापसी, वीडियो वायरल

कांग्रेस सरकार पर आरोप : उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने साजिश के तहत इसे वायरल किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की निकम्मी और भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को उखाड़ कर फेंकना है. उन्होंने फिर आरोप लगाया कि कांग्रेसियों ने छेड़छाड़ कर इस वीडियो को वायरल किया है. भाजपा सांसद ने आगे कहा कि राजस्थान से अशोक गहलोत की भ्रष्ट, निकम्मी और गुंडागर्दी वाली सरकार को उखाड़ कर फेंकना है.

ये है वीडियो : करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. मनोज राजोरिया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में जुबान फिसल गई. जुबान ऐसी फिसली कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार की वापसी का ऐलान कर दिया. इस बीच एक कार्यकर्ता ने सांसद को उनकी गलती सुधारने का इशारा किया. भूल सुधारकर सांसद ने फिर से कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.