ETV Bharat / state

अरंडी को बादाम समझ खा गए, 24 से अधिक बीमार...अधिकांश बच्चे शामिल - etv bharat Rajasthan news

धौलपुर में अरंडी को बादाम समझकर कर खाने से (castor ate thinking as almonds) बच्चों समेत दो दर्जन से अधिक संख्या में लोग बीमार हो गए हैं. सभी की जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

castor ate thinking as almonds
castor ate thinking as almonds
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 9:17 PM IST

अरंडी को बादाम समझ खा गए

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के सागर पाड़ा मोहल्ले में शुक्रवार शाम को हड़कंप (castor ate thinking as almonds) मच गया. हुआ यूं कि इलाके के पास स्थित जंगल से बच्चे अरंडी तोड़कर ले आए और उसे बादाम समझकर उबाल कर खा गए. बच्चों के साथ ही कई बड़ों ने भी इसे खा लिया था. इसके बाद एक-एक कर बच्चों की तबीयत खराब होने लगी. इस पर परिजनों के होश (more than 24 sick after eating castor) उड़ गए. आनन-फानन में बच्चों समेत 24 से अधिक बीमारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्रामीणों से मिली जानकारी में सागर पाड़ा मोहल्ला निवासी बच्चे जंगल में लकड़ियां तोड़ने गए थे. वहां उनको अरंडी का पेड़ मिल गया. अरंडी को बादाम समझकर वे उसे तोड़ने लगे. काफी मात्रा में अरंडी लाकर बच्चों ने उसे उबाल कर खा लिया. शुक्रवार शाम को अचानक बच्चों के पेट में दर्द के साथ उल्टियां शुरू हो गईं. लगभग डेढ़ दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर लोगों में हड़कंप मच गया. एंबुलेंस को सूचना दी गई. एंबुलेंस की मदद से सभी बच्चों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

पढ़ें. Food Poisoning in Pratapgarh: भिंडी की सब्जी खाकर फूड प्वायजनिंग का शिकार हुआ परिवार, दो बच्चों की मौत...पांच भर्ती

बच्चों का उपचार कर रहे चिकित्सक दीनदयाल बेरवा ने बताया अरंडी उबालकर खाने से बच्चों की तबीयत खराब हुई है. जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों में बीमार बच्चों को एडमिट कराया गया है. बच्चों के साथ कुछ बड़े लोग भी बीमार हुए हैं. चिकित्सक ने बताया सभी का उपचार किया जा रहा है. सभी की हालत खतरे से बाहर है.

इनकी हुई तबीयत खराब
मुकेश पुत्र नादरिया (40), दरिया इंद्रजीत पुत्र मुकेश (15), माधुरी पुत्री मुकेश (15), संजना पुत्री घनश्याम (16), धीरेंद्र पुत्र मुकेश (14), जतिन पुत्र घनश्याम (13), घनश्याम पुत्र गया प्रसाद (44), गजेंद्र पुत्र हाकिम (15), अमर पुत्र राकेश (14), लव कुश पुत्र राजेंद्र (11), पुष्पेंद्र पुत्र घनश्याम (10), संध्या पुत्री हातिम (10), आयुष पुत्र जितेंद्र (7) के साथ कई अन्य की तबीयत खराब हो गई है.

अरंडी को बादाम समझ खा गए

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के सागर पाड़ा मोहल्ले में शुक्रवार शाम को हड़कंप (castor ate thinking as almonds) मच गया. हुआ यूं कि इलाके के पास स्थित जंगल से बच्चे अरंडी तोड़कर ले आए और उसे बादाम समझकर उबाल कर खा गए. बच्चों के साथ ही कई बड़ों ने भी इसे खा लिया था. इसके बाद एक-एक कर बच्चों की तबीयत खराब होने लगी. इस पर परिजनों के होश (more than 24 sick after eating castor) उड़ गए. आनन-फानन में बच्चों समेत 24 से अधिक बीमारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्रामीणों से मिली जानकारी में सागर पाड़ा मोहल्ला निवासी बच्चे जंगल में लकड़ियां तोड़ने गए थे. वहां उनको अरंडी का पेड़ मिल गया. अरंडी को बादाम समझकर वे उसे तोड़ने लगे. काफी मात्रा में अरंडी लाकर बच्चों ने उसे उबाल कर खा लिया. शुक्रवार शाम को अचानक बच्चों के पेट में दर्द के साथ उल्टियां शुरू हो गईं. लगभग डेढ़ दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर लोगों में हड़कंप मच गया. एंबुलेंस को सूचना दी गई. एंबुलेंस की मदद से सभी बच्चों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

पढ़ें. Food Poisoning in Pratapgarh: भिंडी की सब्जी खाकर फूड प्वायजनिंग का शिकार हुआ परिवार, दो बच्चों की मौत...पांच भर्ती

बच्चों का उपचार कर रहे चिकित्सक दीनदयाल बेरवा ने बताया अरंडी उबालकर खाने से बच्चों की तबीयत खराब हुई है. जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों में बीमार बच्चों को एडमिट कराया गया है. बच्चों के साथ कुछ बड़े लोग भी बीमार हुए हैं. चिकित्सक ने बताया सभी का उपचार किया जा रहा है. सभी की हालत खतरे से बाहर है.

इनकी हुई तबीयत खराब
मुकेश पुत्र नादरिया (40), दरिया इंद्रजीत पुत्र मुकेश (15), माधुरी पुत्री मुकेश (15), संजना पुत्री घनश्याम (16), धीरेंद्र पुत्र मुकेश (14), जतिन पुत्र घनश्याम (13), घनश्याम पुत्र गया प्रसाद (44), गजेंद्र पुत्र हाकिम (15), अमर पुत्र राकेश (14), लव कुश पुत्र राजेंद्र (11), पुष्पेंद्र पुत्र घनश्याम (10), संध्या पुत्री हातिम (10), आयुष पुत्र जितेंद्र (7) के साथ कई अन्य की तबीयत खराब हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.