धौलपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 29 अप्रैल को करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र में जनसभा करेंगे. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश रविवार को रविवार को धौलपुर पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए मोहन प्रकाश ने कांग्रेस की न्याय योजना के तारीफ करने के साथ ही भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
मोहन प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के भविष्य के लिए मुद्दे उठाने के साथ आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणाएं की है. राहुल गांधी ने न्यूनतम आय गारंटी योजना, न्याय योजना के तहत 5 करोड़ गरीब परिवारों को 72 हजार रुपए सालाना देने के साथ ही देश में खाली पड़ी करीब 24 लाख नाकरियों पर रोजगार देने की घोषणा की है.
इस दौरान मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए मोहन प्रकाश ने कहा बीजेपी और मोदी राम मंदिर, गाय, पाकिस्तान और प्रज्ञा ठाकुर के नाम पर वोट मांग रहे हैं. धारा 370 के नाम पर भी जनता को गुमराह किया है. मोहन प्रकाश ने कहा कि मोदी ने 5 साल के विकास के नाम पर कभी वोट नहीं मांगे. मोदी सरकार ने 5 साल में नोट बंदी, रोजगार बंदी और धंधा बंदी करने के अलावा कुछ नहीं किया है.
सैपऊ में होने वाली राहुल गांधी की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मोहन प्रकाश के साथ बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा भी मौजूद रहे. इस दौरान गिर्राज सिंह मलिंगा ने बताया कि सभा में राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ तमाम आला नेता मौजूद रहेंगे. इस दौरान सभा में 50 हजार से अधिक लोग पहुंचेंगे।
वहीं राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के कांग्रेसी विधायकों और कार्यकर्ताओं ने सैपऊ से सटे गांवों का दौरा कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील की गई. बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने बताया कि जनसभा में बसेड़ी विधानसभा से 10 हजार लोगों को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों से संपर्क किया गया है.