ETV Bharat / state

विधायक रोहित बोहरा ने विधानसभा क्षेत्र के 15 दिव्यांग लोगों को विधायक निधि से वितरित की स्कूटी

धौलपुर के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को कांग्रस विधायक रोहित बोहरा ने विधायक निधि से 10 लाख रुपए सामाजिक और अधिकारिता विभाग को देकर 15 दिव्यांग लोगों को स्कूटी वितरित की. इस दौरान बोहरा ने कहा कि विधायक निधि से 15 दिव्यांग लोगों को स्कूटी वितरित की गई है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों को सबल बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें, Social and Empowerment Department
विधायक रोहित बोहरा ने 15 दिव्यांग लोगों को बांटी स्कूटी
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 5:22 PM IST

धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा ने विधायक निधि से 10 लाख रुपए सामाजिक और अधिकारिता विभाग को देकर विधानसभा क्षेत्र के 15 दिव्यांगजन पात्रों को स्कूटी वितरित की है. समाज कल्याण विभाग में हुए कार्यक्रम के दौरान 15 दिव्यांगजन स्कूटी से लाभान्वित हुए हैं. जिनके चेहरे पर भारी खुशी देखी गई. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने भी दिव्यांग जनों का हौसला बढ़ाया.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें, Social and Empowerment Department
दिव्यांग लोगों को दी गई स्कूटी

धौलपुर जिले के समाज कल्याण विभाग परिसर में सोमवार को हुए कार्यक्रम में राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा की ओर से विधायक निधि से सामाजिक और अधिकारिता विभाग को 10 लाख रुपए विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांग जनों को स्कूटी खरीदने के लिए दिए थे. सामाजिक और अधिकारिता विभाग ने विधानसभा क्षेत्र के 15 दिव्यांग लोगों को चिन्हित किया था. 10 लाख की पूंजी से 15 स्कूटी को खरीद कर सोमवार को कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और शहर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में दिव्यांग जनों को सुपुर्द किया गया. बता दें कि एक स्कूटी की कीमत लगभग 67 हजार रुपए बताई गई है.

विधायक रोहित बोहरा ने बताया कि विधायक निधि से 15 दिव्यांग लोगों को स्कूटी वितरित की गई है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों को सबल बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि आगामी 3 वर्षों में विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक दिव्यांग जनों को चिन्हित कर स्कूटी से लाभान्वित कराया जाएगा.

पढ़ें- धौलपुरः छावनी के ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष पेश की शिकायत पत्र, जानें पूरा मामला

उन्होंने बताया विधायक निधि से हर वर्ष 15 लाख रुपए का कोटा फिक्स किया जाएगा. राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कोई भी दिव्यांगजन स्कूटी से वंचित नहीं रहेगा. स्कूटी बिल्ले से दिव्यांगजन जीवन यापन का तरीका बदलने के साथ खुद को परिपक्व महसूस करेंगे. स्कूटी के माध्यम से दिव्यांगजन खुद का रोजगार भी सृजित कर सकते हैं. विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक दिव्यांग को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक दिव्यांगजन को स्कूटी योजना से लाभान्वित कराया जाएगा. हर साल 15 लाख रुपए का बजट दिव्यांग जनों के लिए स्कूटी देने के लिए खर्च किया जाएगा.

धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा ने विधायक निधि से 10 लाख रुपए सामाजिक और अधिकारिता विभाग को देकर विधानसभा क्षेत्र के 15 दिव्यांगजन पात्रों को स्कूटी वितरित की है. समाज कल्याण विभाग में हुए कार्यक्रम के दौरान 15 दिव्यांगजन स्कूटी से लाभान्वित हुए हैं. जिनके चेहरे पर भारी खुशी देखी गई. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने भी दिव्यांग जनों का हौसला बढ़ाया.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें, Social and Empowerment Department
दिव्यांग लोगों को दी गई स्कूटी

धौलपुर जिले के समाज कल्याण विभाग परिसर में सोमवार को हुए कार्यक्रम में राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा की ओर से विधायक निधि से सामाजिक और अधिकारिता विभाग को 10 लाख रुपए विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांग जनों को स्कूटी खरीदने के लिए दिए थे. सामाजिक और अधिकारिता विभाग ने विधानसभा क्षेत्र के 15 दिव्यांग लोगों को चिन्हित किया था. 10 लाख की पूंजी से 15 स्कूटी को खरीद कर सोमवार को कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और शहर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में दिव्यांग जनों को सुपुर्द किया गया. बता दें कि एक स्कूटी की कीमत लगभग 67 हजार रुपए बताई गई है.

विधायक रोहित बोहरा ने बताया कि विधायक निधि से 15 दिव्यांग लोगों को स्कूटी वितरित की गई है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों को सबल बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि आगामी 3 वर्षों में विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक दिव्यांग जनों को चिन्हित कर स्कूटी से लाभान्वित कराया जाएगा.

पढ़ें- धौलपुरः छावनी के ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष पेश की शिकायत पत्र, जानें पूरा मामला

उन्होंने बताया विधायक निधि से हर वर्ष 15 लाख रुपए का कोटा फिक्स किया जाएगा. राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कोई भी दिव्यांगजन स्कूटी से वंचित नहीं रहेगा. स्कूटी बिल्ले से दिव्यांगजन जीवन यापन का तरीका बदलने के साथ खुद को परिपक्व महसूस करेंगे. स्कूटी के माध्यम से दिव्यांगजन खुद का रोजगार भी सृजित कर सकते हैं. विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक दिव्यांग को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक दिव्यांगजन को स्कूटी योजना से लाभान्वित कराया जाएगा. हर साल 15 लाख रुपए का बजट दिव्यांग जनों के लिए स्कूटी देने के लिए खर्च किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.