ETV Bharat / state

हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, डेढ़ लाख की नकदी लूटकर फरार - Dhaulpur crime news

धौलपुर के निहालगंज थाना क्षेत्र में हौसला बुलंद बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट (Miscreants Looted Money in Dhaulpur) की बड़ी घटना को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई.

Robbery Incident in Dhaulpur
धौलपुर में लूट की घटना
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 10:12 PM IST

धौलपुर: शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र के हलवाई खाना स्थित आटा चक्की पर बैठी महिला से हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना (Robbery Incident in Dhaulpur) को अंजाम दिया है. बदमाश करीब 1.50 लाख की नकदी हथियार के बल पर लूट कर फरार हो गए. लूट की घटना से शहर में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शहर में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा.

घटना के संबंध में पीड़िता साधना बंसल ने बताया कि वह दिनभर की दुकानदारी का कैश काउंटर पर गिन रही थी. इसी दौरान तीन हथियारबंद बदमाश दुकान पर पहुंचे गए. एक दुकान के बाहर खड़ा रहा और दो अंदर घुस गए. दुकान के अंदर घुसे बदमाशों ने हथियार दिखाकर उन्हें डरा दिया और काउंटर की दराज से करीब डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए. इसके बाद बदमाश फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- बेगूं विधायक को एसएचओ ने दी चुनौती...कहा- हिम्मत है तो करा लें आवाज का एफएसएल

घटना की सूचना पाकर सीओ सिटी रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर शहर नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा. लूट की घटना से दुकानदार एवं व्यापारियों में दहशत है. वहीं, शहर में लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं और पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित होती दिख रही है.

धौलपुर: शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र के हलवाई खाना स्थित आटा चक्की पर बैठी महिला से हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना (Robbery Incident in Dhaulpur) को अंजाम दिया है. बदमाश करीब 1.50 लाख की नकदी हथियार के बल पर लूट कर फरार हो गए. लूट की घटना से शहर में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शहर में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा.

घटना के संबंध में पीड़िता साधना बंसल ने बताया कि वह दिनभर की दुकानदारी का कैश काउंटर पर गिन रही थी. इसी दौरान तीन हथियारबंद बदमाश दुकान पर पहुंचे गए. एक दुकान के बाहर खड़ा रहा और दो अंदर घुस गए. दुकान के अंदर घुसे बदमाशों ने हथियार दिखाकर उन्हें डरा दिया और काउंटर की दराज से करीब डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए. इसके बाद बदमाश फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- बेगूं विधायक को एसएचओ ने दी चुनौती...कहा- हिम्मत है तो करा लें आवाज का एफएसएल

घटना की सूचना पाकर सीओ सिटी रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर शहर नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा. लूट की घटना से दुकानदार एवं व्यापारियों में दहशत है. वहीं, शहर में लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं और पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित होती दिख रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.