धौलपुर. जिले में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने डेली नीड्स की दुकान पर बैठे युवकों पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी और फरार हो गए, फायरिंग से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवकों ने एक दुकान पर फायरिंग की है और मौके से फरार हो गए, फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी है. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराई है.
डेली नीड्स दुकान के संचालक रमेश चंद त्यागी ने बताया कि "दोपहर को वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. कुछ युवक दुकान के बाहर बैठे थे, अचानक से बाइक पर सवार होकर तीन युवक पहुंचे, जिन्होंने दुकान के सामने बैठे युवकों पर फायरिंग शुरू कर दी. तीनों युवकों ने दुकान के अंदर छिपकर जान बचाई. हमलावर फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए". घटना की सूचना पाकर निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शहर में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा.
इसे भी पढ़ें-ADJ कोर्ट के सामने दिन दहाड़े हुई फायरिंग, मामूली कहासुनी के बाद दो पक्ष हुए आमने-सामने
पुरानी रंजिश में की फायरिंग : सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि दुकान के सामने बैठे युवक एवं हमलावरों में पुरानी रंजिश है. आरोपियों ने घात लगाकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. घटनास्थल का मौका मुआयना भी पुलिस ने कर लिया है. घटना स्थल से खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने करीब तीन से चार राउंड फायरिंग की है. सीओ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.