ETV Bharat / state

धौलपुरः वारदात की साजिश रच रहे बदमाश गिरफ्तार, 315 बोर का देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद

धौलपुर की निहाल गंज थाना पुलिस ने एक बदमाश को वारदात की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने बदमाश से एक अवैध देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

धौलपुर न्यूज, dholpur news
धौलपुर पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 8:57 PM IST

धौलपुर. शहर की निहाल गंज थाना पुलिस ने पुराने सदर थाने के पास वारदात की योजना बनाते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. बदमाश को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

धौलपुर पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार
निहाल गंज थाना प्रभारी रोहित चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में बदमाशों अपराधियों और तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

पढे़ं :18 दिन बाद भारत लौटा भंवर सिंह का शव, दिल्ली एयरपोर्ट पर परिजनों को किया गया सुपुर्द

धरपकड़ अभियान के दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली की पुराने सदर थाने के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाश प्रियांशु पुत्र वृंदावन गुर्जर निवासी अंबाह बाईपास जिला मुरैना को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- विधानसभा की सुरक्षा में हुई चूक, Gate नंबर 6 पर पहुंचे प्रदर्शनकारी दंत चिकित्सक

तलाशी लेने पर बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस मौके से बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि शातिर बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. जिसे मुखबिर की सटीक सूचना पर वारदात करने से पूर्व ही दबोच लिया है. बदमाश को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया अनुसंधान के दौरान अन्य वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.

धौलपुर. शहर की निहाल गंज थाना पुलिस ने पुराने सदर थाने के पास वारदात की योजना बनाते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. बदमाश को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

धौलपुर पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार
निहाल गंज थाना प्रभारी रोहित चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में बदमाशों अपराधियों और तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

पढे़ं :18 दिन बाद भारत लौटा भंवर सिंह का शव, दिल्ली एयरपोर्ट पर परिजनों को किया गया सुपुर्द

धरपकड़ अभियान के दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली की पुराने सदर थाने के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाश प्रियांशु पुत्र वृंदावन गुर्जर निवासी अंबाह बाईपास जिला मुरैना को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- विधानसभा की सुरक्षा में हुई चूक, Gate नंबर 6 पर पहुंचे प्रदर्शनकारी दंत चिकित्सक

तलाशी लेने पर बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस मौके से बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि शातिर बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. जिसे मुखबिर की सटीक सूचना पर वारदात करने से पूर्व ही दबोच लिया है. बदमाश को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया अनुसंधान के दौरान अन्य वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.